Wed. Jan 8th, 2025
    रोहन बोपन्ना

    भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में उनके साथ खेल रहीं हैं हंगरी की टेनिस खिलाड़ी टीमीया बाबोस।

    एक घंटे पंद्रह मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-बाबोस का सामना कबाल-स्पीयर्स की जोड़ी से हुआ जिन्हें 6-4, 7-6(5) से हार का सामना करना पड़ा। काफ़ी मशक्कत के बाद मिली इस जीत से भारतीय-हंगेरियन जोड़ा काफी खुश था क्योंकि कबाल-स्पीयर्स ने खेल पर लंबे समय तक अपना दबदबा बनाए रखा था। मगर बोपन्ना-बाबोस ने यह मैच 5 पॉइंट्स के अंतर से जीत लिया।

    सेमीफाइनल में बोपन्ना-बाबोस की भिड़ंत किस से होगी यह अगले क्वार्टर फाइनल में पता चलेगा जहां स्टॉर्म सांडर्स-मार्क पुलमैन और मारिया मार्टिनेज-मरसेली डिमोलीनर के बीच टक्कर होगी।