आजकल यूनिवर्सिटी डिग्री के साथ साथ ऑनलाइन कोर्सेज करने का भी चयन चल रहा है। ये ऑनलाइन कोर्सेज अलग अलग किस्म के होते हैं और बहुत लाभदायी भी होते हैं। शिक्षा की बात हो रही हो और हमारे देश का नाम न आये यह भल्ला कैसे हो सकता है? आप को जानके ख़ुशी होगी की ऑनलाइन कोर्सेज को महत्व देने वालों देशों में भारत सबसे ऊपर है।
एचएसबीसी के एक सर्वे के हिसाब से दुनियाभर के 60 परसेंट पेरेंट्स अपने बच्चों को ऑनलाइन कोर्सेज करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। पर, आश्चर्य जनक बात यह हैं कि भारतीय पेरेंट्स अब पहले की तरह नहीं रहे, अब वो भी अपने बच्चों की शिक्षा पर पूरा ध्यान देते हैं और 82 परसेंट भारतीय पेरेंट्स ऑनलाइन कोर्सेज को कंसीडर करते हैं। वही सबसे नीचे स्थान पर मिस्र हैं, जहा मात्रा 22 परसेंट पेरेंट्स को इन कोर्सेज में इंटेरेस्त्र है।
फ्रांस की बात करें तो मात्र 29 परसेंट माता-पिता को ऑनलाइन कोर्सेज में दिलचस्पी है। और यह जानकार आपको हैरानी होगी की सबसे विकसित देश, जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूके में ऑनलाइन कोर्सेज इतना सराहा नहीं जाता। इस ग्राफ के जरिये आप समझ सकते हैं कौन कौन से देश ऑनलाइन कोर्सेज को महत्व देते हैं।