Wed. Jul 3rd, 2024
    aishwarya sakhuja biography in hindi

    ऐश्वर्या सखुजा एक भारतीय मॉडल साथ साथ टीवी और फिल्मो की अभिनेत्री भी हैं। ऐश्वर्या ने 2006 में ‘मिस इंडिया’ के कॉन्टेस्ट में भाग लिया था और फाइनलिस्ट भी बनी थीं। मॉडलिंग के करियर में कामयाबी पानी के बाद सभी कामयाब मॉडल्स की तरह उन्होंने भी टीवी सीरियल और फिल्मो में अभिनय करने का फैसला लिया था।

    2010 में ऐश्वर्या ने सोनी टीवी के सीरियल ‘सास बीना ससुराल’ में ‘टोस्टी’ का किरदार अभिनय किया था। यह किरदार ऐश्वर्या सखूजा का सबसे लोकप्रिय किरदार माना जाता है। ऐश्वर्या को सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 4 के एक विशेष एपिसोड में भी देखा गया था।

    ऐश्वर्या सखूजा को थ्रिलर ड्रामा ‘मैं ना भूलुंगी’ में देखा गया था। ऐश्वर्या ने सीरियल ‘त्रिदेवियां’ में भी काम किया है जो सब टीवी पर दर्शाया जाता था। इसके आलावा उन्होंने सीरियल ‘रिश्ता.कॉम’ में भी अपने अभिनय को दर्शाया था। ऐश्वर्या सखूजा ने कई सारे रियलिटी शोज में भी भाग लिया था।

    ऐश्वर्या सखुजा का प्रारंभिक जीवन

    ऐश्वर्या सखूजा का जन्म 4 जनवरी 1985 को वेलिंगटन, तमिल नाडु में हुआ था। ऐश्वर्या दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने स्कूल की पढाई भी दिल्ली के स्कूल से पूरी की थी। ऐश्वर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ‘इंग्लिश ऑनर’ में डिग्री हसिल की थी। ऐश्वर्या के पापा का नाम ‘सुधीर कुमार सखूजा’ है।

    ऐश्वर्या का एक बड़ा भाई है जिसका नाम ‘श्याम सखूजा’ है। ऐश्वर्या का कद बहुत ऊंचा हैं इसलिए उनके सभी दोस्त उन्हें ‘लेडी अमिताभ बच्चन’ कहकर पुकारते हैं। ऐश्वर्या ने शादी कर ली है और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में वह बहुत खुश हैं।

    ऐश्वर्या सखुजा का व्यवसायिक जीवन

    ऐश्वर्या सकुजा ने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 से की थी। ऐश्वर्या एक अच्छी अभिनेत्री होने से पहले एक बहुत ही अच्छी मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत बहुत समय पहले से शुरू कर दी थी। ऐश्वर्या सखूजा, 2006 में मिस इंडिया के कांटेस्ट की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। इन्होने अपने मॉडलिंग करियर से शुरुआत करने के बाद अपने अभिनय के करियर में कदम रखने का फैसला किया था।

    ऐश्वर्या का पहला टीवी शो ‘हैलो कौन ? पहचान कौन’ था। इस शो में ऐश्वर्या सखूजा ने होस्ट का कारोबार सम्हाला था। यह शो स्टार वन पर दिसंबर 2008 से अप्रैल 2009 तक दर्शाया गया था। इस शो के बाद ऐश्वर्या को दूसरे सीरियल ‘रिश्ता.कॉम’ में देखा गया था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दिखाया जाता था।

    इस सीरियल में ऐश्वर्या ने ‘सुकृत सिंह’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के मुख्य कलाकार श्रुति सेठ, कवी शास्त्री, काविन दावे और किरन जोगी थे। यह सीरियल मात्र जनवरी 2009 से जून 2009 तक ही दर्शाया गया था। 2010 में ही ऐश्वर्या को सोनी टीवी के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेते हुए देखा गया था।

    2010 में ऐश्वर्या ने अपना सबसे लोकप्रिय मुख्य किरदार दर्शको के सामने पेश किया था। इस किरदार का नाम ‘तान्या तेज प्रकाश चतुर्वेदी’ उर्फ़ ‘टोस्टी’ था। इस सीरियल का नाम ‘सास बीन ससुराल’ था। यह सीरियल सोनी टीवी पर दर्शाया जाता था, जिसे लगभग 2 साल यानि अक्टूबर 2010 से सितम्बर 2012 तक टीवी पर दिखाया गया था। यदि एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 411 एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट किए गए थे।

    इस सीरियल में ऐश्वर्या के साथ रवि दुबे ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल के बंद होने के बाद, 2013 में सोनी टीवी के सीरियल ‘मैं ना भूलूंगी’ में ऐश्वर्या ने ‘शिखा अनिवाश गुप्ता’ और ‘समायरा सेठ’ का किरदार निभाया था। यह सीरियल दिसंबर 2013 से अगस्त 2014 तक टीवी पर दर्शाया गया था।

    इस सीरियल के कुल 157 एपिसोड को टीवी पर दर्शाया गया था।  सीरियल ‘मैं ना भूलूंगी’ में ऐश्वर्या के साथ विकास मनकतला और अविनेश रेखि ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। 2013 में ऐश्वर्या ने स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए – श्रीमान वर्सेज श्रीमती’ को होस्ट किया था। उसी साल लाइफ ओके के शो ‘वेलकम – बाज़ी मेहमान-नवाज़ी की’ में भी ऐश्वर्या को देखा गया था।

    2014 में ऐश्वर्या ने सोनी टीवी के सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में भी अभिनय किया था। इस सीरियल में ऐश्वर्या ने ऐश्वर्या सखूजा यानी अपना खुदका किरदार अभिनय किया था। 2015 में उन्हें स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में देखा गया था। इसी साल ऐश्वर्या ने लाइफ ओके के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ में भी नच बलिए के प्रमोशन किया था।

    2016 में ऐश्वर्या ने कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर  – खतरों के खिलाडी 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। इसी साल उन्होंने सब टीवी के सीरियल ‘खिड़की’ में भी अभिनय किया था। इस सीरियल में ऐश्वर्या के किरदार का नाम ‘अंजू’ था। 2016 में ही ऐश्वर्या ने सब टीवी के एक और सीरियल ‘त्रिदेवियाँ’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम ‘धनाश्री शौर्य चौहान’ था।

    2017 में इन्होने स्टार वन के सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई : टेक 2’ में ‘सोन्या’ का किरदार अभिनय किया था। 2018 में ऐश्वर्या सखूजा को स्टार भारत के सीरियल ‘चंद्रशेखर’ में देखा गया था। इस सीरियल में ऐश्वर्या के किरदार का नाम ‘कमला नेहरू’ था। अपने अभिनय और खुबसुरती की वजह से ऐश्वर्या ने काफी जल्द ही सफलता का मुकाम हासिल किया था।

    ऐश्वर्या सखूजा द्वारा अभिनय किए गए टीवी सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2008 – 2009, स्टार वन के शो ‘ हैलो कौन? पहचानो कौन’ में होस्ट की भूमिका निभाई थी।
    • 2010, सोनी टीवी का सीरियल ‘रिश्ता.कॉम’ में ‘सुकृत सिंह’ का किरदार।
    • 2010, सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 4’ के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया था।
    • 2010 – 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘सास बीना ससुराल’ में ‘तान्या तेज प्रकाश चतुर्वेदी’ उर्फ़ टोस्टी का किरदार।
    • 2013 – 2014, सोनी टीवी के सीरियल ‘मैं नहीं भूलूंगी’ में ‘शिखा अविनाश गुप्ता’ और ‘समायरा सेठ’ का किरदार।
    • 2013, स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए श्रीमन वर्सेज श्रीमती’ में होस्ट की भूमिका निभाई थी।
    • 2013, लाइफ ओके के शो ‘वेलकम – बाजी महमां नवाजी की’ में भाग लिया था।
    • 2014, सोनी टीवी के सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ में अपना खुदका किरदार दर्शाया था।
    • 2015, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2015, लाइफ ओके के शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ में नच बलिए शो को प्रमोट करते हुए दिखी थी।
    • 2016, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2016, सब टीवी  सीरियल ‘खिड़की’ में ‘अंजू’ का किरदार।
    • 2016 – 2017, सब टीवी के सीरियल ‘त्रिदेवियां’ में ‘धनाश्री शौर्य चौहान’ का किरदार।
    • 2017, स्टार वन के सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई: टेक 2’ में ‘सोन्या’ का किरदार।
    • 2018, स्टार भारत के सीरियल ‘चंद्रशेखर’ में ‘कमला नेहरू’ का किरदार।

    ऐश्वर्या सखुजा का निजी जीवन

    ऐश्वर्या सखूजा ने दिसंबर 2014 में प्रोडूसर ‘रोहित नाग’ से शादी कर ली थी। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं। ऐश्वर्या का पहले कभी किसी अभिनेता या किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी कभी नाम नहीं जोड़ा गया है। कंट्रीवेर्सी की बात करे तो ऐश्वर्या का नाम एक बार कॉन्ट्रोवर्सी में सुना गया था। सोनी टीवी के सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ को बीच में छोडने के कारण उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सी में सुनाई दिया था।

    बाद में ऐश्वर्या ने मीडिया को बताया था की उनकी तबियत ख़राब होने की वजह से उन्हें सीरियल को बीच में ही छोडना पडा था। ऐश्वर्या के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में केक, पानी पूरी, खिचड़ी और पराठे बहुत पसंद हैं। ऐश्वर्या के पसंदीदा अभिनेता ह्रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार हैं। उन्हें अभिनेत्री में विद्य बालन और खुरेशी पसंद हैं। ऐश्वर्या सखूजा को अभिनय करने के अलावा घूमना और किताबे पढ़ना बहुत पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *