Mon. Dec 23rd, 2024
    एसबीआई बैंक कार्ड

    एसबीआई नें हाल ही में घोषणा की थी कि बैंक के सभी ग्राहकों को अपने वर्तमान डेबिट कार्ड को emv चिप वाले डेबिट कार्ड से बदलना होगा।

    एसबीआई नें कहा था कि इस नए कार्ड से जानकारी सुरक्षित रहेगी। इससे पहले साल 2015 में आरबीआई बैंक नें भी कहा था कि सभी जारी डेबिट कार्ड को जल्द से जल्द emv कार्ड से बदलना होगा।

    रिज़र्व बैंक नें यह सुचना 27 अगस्त 2015 को दी थी और कहा था कि डेबिट कार्ड बदलवाने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 है। ऐसे में इस साल के 31 दिसम्बर के बाद सभी साधारण कार्ड अमान्य हो जायेंगें।

    यदि आप जानना चाहते है कि आपका वर्तमान डेबिट कार्ड emv चिप कार्ड है या नहीं, तो आप इसके सामने की ओर देखें। यदि आपके कार्ड के ऊपर की ओर बांये तरफ एक चिप लगी है, तो इसका मतलब यह एक emv चिप वाला डेबिट कार्ड है।

    यदि आपके कार्ड के ऊपर कोई चिप नहीं है और कार्ड से पीछे एक स्ट्रिप यानी पट्टी है, तो आपका कार्ड मेगा स्ट्रिप कार्ड है और आपको इसे बदलवाना होगा।

    यदि आपको नहीं पता कि नया emv कार्ड कैसे बनाना है, तो निम्न दिए गए निर्देशों को पढ़ें।

    डेबिट कार्ड को पाने के दो तरीके हैं:

    1. नेटबैंकिंग के जरिये

    • इसके लिए सबसे पहले sbi की वेबसाइट onlinesbi.com पर जाएँ और अपना खाता लोग इन करें।
    • इसके बाद आपको ई-सर्विस नामक एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
    • अब ‘ATM card services’ पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको ‘Request ATM/Debit Card’ नामक एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
    • अब एक नया पेज खुलेगा।
    • अब आपना खाता चुनें जिसके लिए आपको नया कार्ड चाहिए। इसके बाद यह आपसे आपका नाम पूछेगा, जो आप कार्ड पर लिखवाना चाहते हैं।
    • इसके बाद आप चुनें कि आपको किस प्रकार का डेबिट कार्ड चाहिए।
    • इसे चुनने के बाद ‘submit’ पर क्लिक करें।

    2. बैंक जाकर

    यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आप बैंक जाकर भी यह करा सकते हैं। इसके लिए आपको बंद जाकर एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आपका कार्ड कुछ दिनों में आपके घर आ जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *