Fri. Apr 19th, 2024
    फ्लिपकार्ट वालमार्ट डील

    फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों की बहुत जल्द चांदी होनें वाली है। इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लिपकार्ट के कर्मचारी अपने हिस्से के शेयर को 126-128 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से बेच सकते हैं।

    जाहिर है वॉलमार्ट नें इस साल के शुरुआत में घोषणा की थी कि वह फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी शेयर खरीदने जा रहा है, जिसके लिए वॉलमार्ट नें फ्लिपकार्ट को 16 अरब डॉलर दिए थे।

    अब हालाँकि फ्लिप्कार्ट नें अपने कर्मचारियों को खत लिखकर कहा है कि वे अपने कर्मचारी शेयर प्लान में मौजूद शेयरों को काफी अच्छी कीमत में बेच सकते हैं।

    आपको बता दें कि बड़ी कंपनियों में एम्पलॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान्स (ESOPs) नामक एक योजना होती है, जिसके जरिये मुख्य कर्मचारियों को कंपनी के शेयर दिए जाते हैं।

    फ्लिपकार्ट के एम्पलॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान में इस समय लगभग 1.2 करोड़ शेयर हैं, जिसमें से वॉलमार्ट लगभग 62 लाख शेयर खरीदेगा।

    इन सभी 1 करोड़ शेयर की कुल कीमत लगभग 1.5 अरब डॉलर है और जो हिस्सा वॉलमार्ट खरीदने जा रहा है, उसकी कुल कीमत 80 करोड़ डॉलर है।

    फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता नें बताया, “एम्पलॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान हमारे क्षेत्र में एक ऐसी योजना है, जिसके जरिये हम अपने कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए पुरुष्कृत करते हैं।”

    रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि फ्लिपकार्ट के कर्मचारी इस समय अपने हिस्से के शेयरों में से 50 फीसदी शेयर ही बेच सकते हैं। इसके एक साल के बाद वे बचे हुए शेयर में से 25 फीसदी शेयर बेच सकते हैं और बाकी बचे हुए 25 फीसदी शेयर वे 2 साल के बाद बेच सकते हैं।

    आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट के संस्थापक सचिन बंसल नें अपने हिस्से के सभी शेयर बेच दिए हैं और अब कंपनी से अलग हो गए हैं।

    वहीँ उनके छोटे भाई, बिन्नी बंसल इस समय कंपनी के मुख्य अधिकारी हैं। बिन्नी नें कहा है कि वह कुछ समय तक कंपनी के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *