Sun. Jan 5th, 2025
    एलोन मस्क

    गुरूवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की। इसमें उन्होंने कहा की उनके द्वारा जलवायु परिवर्तन से लड़ने के प्रयास में टेस्ला की सभी तकनीकों पर से पेटेंट अधिकारों को वापस ले लिया गया है।

    ब्लॉग पोस्ट लिखकर किया सूचित :

    टेस्ला के संस्थापक ने यह घोषणा एक ब्लॉग पोस्ट लिखकर दी। इसमें उन्होंने कहा “टेस्ला मोटर्स को स्थायी परिवहन में तेजी लाने के लिए बनाय गया था। अब यदि हम वाहन बनाके तकनीक पर पेटेंट अधिकार कर लेते हिं तो वह हमारे ध्येय के बिलकुल उल्टा होगा। अतः हम हमारी सभी तकनीकों पर से पेटेंट अधिकार हटा रहे हैं।”

    उनके अनुसार ऐसा करने से टेस्ला की स्थित कमजोर नहीं बल्कि सदृढ़ होगी।

    पेटेंट पर एलोन मस्क को है संदेह :

    इस ब्लॉग पोस्ट में एलोन मस्क ने पेटेंट पर अपने विचार रखते हुए कहा की अब उन्हें पेटेंट्स पर संदेह होने लगा है क्योंकि ये अविष्कारक के बजाय वकीलों को ज्यादा लाभ देते हैं। यह भी एक कारण रहा है की टेस्ला ने पेटेंट से छूटकारा पाया है।

    पहले थे अलग विचार :

    ब्लॉग में एलोन मस्क ने कहा की पहले वे अपनी हर नयी तकनीक पर पेटेंट लगाना उचित समझते थे। वे ऐसा इसलिए करते थे ताकि कोई दूसरी बड़ी कार कंपनी उनकी तकनीक को चुराके नक़ल न करे। लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है की ऐसा करना बिलकुल गलत था।

    पेटेंट के कारण बड़े कार निर्माता इलेक्ट्रिक कार में बेहतर तकनीक प्रयोग नहीं कर पा रहे थे जिससे बढ़ते प्रदुषण की समस्या का समाधान निकालना मुश्किल हो रहा था। टेस्ला अकेले इस बड़ी समस्या का समाधान के लिए नहीं लड़ सकती है। इसलिए अब बड़े कार निर्माता इस तकनीक से इलेक्ट्रिक कार बनायेंगे तो प्रदुषण की समस्या का जल्दी समाधान हो पायेगा।

    टेस्ला के शेयर की कीमत में हुई गिरावट :

    बुधवार को शेयर की कीमतों में गिरावट के बाद गुरूवार को भी टेस्ला की शेयर कीमतों में गिरावट देखि गयी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *