टेस्ला ने रॉबिन डेनहोम को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। रॉबिन इस तरह टेस्ला के संस्थापक और अब पूर्व चेयरमैन एलन मस्क की कुर्सी संभालेंगी।
मालूम हो कि एलन मस्क पिछले 14 सालों से इस कुर्सी पर विराजमान थे। अब अमेरिकी सुरक्षा नियामकों के आदेश के बाद मस्क ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन की कुर्सी छोडनी पड़ी है।
रॉबिन अभी तक टेस्ट्रा में सीएफ़ओ के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहीं थी, लेकिन अब वो तत्काल प्रभाव से टेस्ला के चेयरमैन पद को संभालेंगी। टेस्ट्रा ऑस्ट्रेलिया की टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी है। हालाँकि डेनहोम वर्ष 2014 से ही टेस्ला के बोर्ड में शामिल हैं।
मालूम हो कि मस्क को उनके पद से उनके एक ट्वीट के चलते उतरना पड़ा है। मस्क ने सितंबर माह में एक ट्वीट कर कर टेस्ला के शेयरों की कीमत संबंधी एक भ्रम फैलाने की कोशिश की थी, जिसके बाद अमेरिकी प्रतिभूति व विनिमय आयोग ने मस्क को चेयरमैन पद से हटने का आदेश दिया था।
हालाँकि इसके बावजूद मस्क बोर्ड के डायरेक्टर बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें: 2 करोड़ डॉलर का नुकसान कराने वाला ट्वीट था पैसा वसूल : एलोन मस्क
डेनहोम ने अपनी इस नयी ज़िम्मेदारी पर बात करते हुए कहा है कि “मुझे कंपनी पर विश्वास है, मुझे इसके लक्ष्य पर विश्वास है। इसी के साथ अब एलन और टीम का सहयोग करने के लिए उत्साहित हूँ।”
वहीं डेनहोम के विषय में बात करते हुए एलन ने कहा है कि “रॉबिन को टेक और ऑटो दोनों ई क्षेत्रों में काफी अनुभव है। वह पिछले 4 सालों से टेस्ला की बोर्ड में डायरेक्टर हैं।”
मालूम हो कि वर्ष 2004 में महज 75 लाख डॉलर के निवेश के साथ ही एलन ने कंपनी के बोर्ड में चेयर मैन की कुर्सी हासिल की थी।
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है, जबकि एलन मस्क अपनी ‘स्पेस एक्स’ कंपनी के साथ रॉकेट उत्पादन में भी सक्रिय हैं।
एलन मस्क ने हाल ही में घोषणा की थी कि टेस्ला अब भारत में भी जल्द ही अपना व्यवसाय शुरू करेगी।