Thu. Jan 23rd, 2025
    एयरटेल

    हमारे देश में 4G लांच हुए पांच साल से ज्यादा हो चुके है। सबसे पहले देश में एयरटेल 4G सेवा लेकर आया था और शुरुआत में कुछ ही शहरों में इसे लांच किया गया था। लेकिन जैसे इसके उपयोगकर्ताओं में बढ़ोतरी हुई तो देखा गया की 4G इन्टरनेट की स्पीड आशाओं के अनुसार इतनी तेज़ नहीं थी। इसके बाद जिओ ने अपनी मुफ्त सेवाओं के साथ बाज़ार में प्रवेश किया और पूरा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इसके बाद आज तक एयरटेल अपनी सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की कोशिश कर रहा है।

    हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एयरटेल 4G की गुणवत्ता सुधरने के लिए कुछ बड़े बदलाव करने वाला है जोकि अब बाज़ार में टिके रहने के लिए ज़रूरी हो गया है।

    10 सर्किल में नया 900 MHz स्पेक्ट्रम स्थापित :

    4G इन्टरनेट की गुणवत्ता सुधारने के लिए एयरटेल ने हाल ही में देश के कुल 10 सर्किलों में नए 900 MHz के स्पेक्ट्रम स्थापित कर दिए हैं। ये 10 सर्किल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर पूर्व और असम हैं।

    मेट्रो शहरों को जल्दी मिलेंगे लाभ :

    हालांकि स्थापित होने से लेकर ग्राहकों को बेहतर लाभ मिलने में कुछ समय ज़रूर लगेगा लेकिन इन शहरों में से जो भी शहर मेट्रो शहर हैं उन्हें दुसरे शहरों के मुकाबले जल्दी लाभ मिलेंगे। इन शहरों के अलावा एयरटेल ने अभी दुसरे शहरों में नए स्पेक्ट्रम स्थापित करना शुरू नहीं किया है लेकिन इस साल दुसरे शहरों में भी ऐसा किया जाएगा।

    उपभोक्ताओं को मिलेंगे ये लाभ :

    900MHz स्पेक्ट्रम एयरटेल से 4G सब्सक्राइबर्स को मिलने वाला प्रमुख लाभ मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी है। 900 मेगाहर्ट्ज बैंड  ग्राहकों को घर, शॉपिंग मॉल, कार्यालयों और अन्य इनडोर क्षेत्रों जैसे स्थानों पर होते हुए भी तेज 4जी इंटरनेट स्पीड प्रयोग करने में मदद करेगा।

    एयरटेल के अनुसार यदि घर के अन्दर 4G गति यदि बढ़ जाती है तो उपभोक्ता VoLTE सेवा पर भरोसा कर सकेंगे।इससे उनका नेटवर्क ज्यादा भरोसेमंद बनेगा एवं ज्यादा ग्राहक जुड़ेंगे।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *