Thu. May 2nd, 2024

    जिओ, एयरटेल एवं वोडाफोन के प्रीपेड प्लानस की तुलना :

    जिओ, एयरटेल एवं वोडाफोन भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी हैं एवं इनके बीच प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में संघर्ष जारी है। ये ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए नए एवं सस्ते प्लान लेकर आ रहे हैं। हाल ही में वोडाफोन एवं एयरटेल ने जिओ के 1.5 GB नित्य देने वाले प्लान की टक्कर में अपना नया प्लान निकाला है।

    जिओ का 149 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    रिलायंस जियो 4G स्पीड

    रिलायंस जिओ का प्लान जो ग्राहकों को रोज़ 1.5 GB डाटा दे रहा है उसका मूल्य मात्र 149 रूपए है। यह प्रीपेड प्लान्स इस तरह एक महीने में यूजर को कुल 42 GB डेटा उपभोग के लिए देता है। इंटरनेट डाटा देने के साथ ही इस प्लान में आप रोज़ 100 फ्री sms भेज सकते हैं एवं 1 महीने में अनलिमिटेड लोकल एवं STD कालिंग कर सकते हैं। यदि हम एक दिन में पूरा 1.5 GB डाटा का उपभोग कर लेते हैं तो फिर इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64केबीपीएस तक आ जाती है।

    वोडाफोन का 199 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    वोडाफोन प्लान

     जिओ के साथ तुलना कि जाए तो वोडाफोन में आपको नित्य 1.5 GB पाने के लिए 199 रूपए चुकाने होते हैं। देखा जाए तो यह जिओ से कुछ ज्यादा है। मूल्य को देखकर ज्यादा यूजर जिओ के प्लान को उचित समझेंगे। इसी के साथ ही वोडाफोन के यूजर को रोज़ अनलिमिटेड कॉल करने कि ही लिमिट है। एक वोडाफोन यूजर रोज़ 250 मिनट्स एवं 1 सप्ताह में 1000 मिनट फ्री कालिंग कर सकते हैं।

    एयरटेल का 199 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    एयरटेल प्लान

    पिछले दो प्लान की तरह एयरटेल का प्लान भी रोज़ ग्राहकों को 1.5 GB डाटा उपभोग के लिए देता है। एक पूरे महीने में यह भी अपने ग्राहकों को कुल 42 GB डाटा देता है। इसके साथ ही ग्राहक रोज़ 100 फ्री sms भेज सकता है एवं महीने भर फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकता है। रोज़ 1.5 GB डाटा के प्रयोग करने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64kbps हो जायेगी।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *