जियो के आने से टेलीकॉम बाज़ार में भूचाल सा आ गया है, इसी के साथ आया है सस्ते डाटा का दौर। जो डेटा कभी 300 रुपये प्रति जीबी की दर से मिला करता था आज वही डेटा क़रीब 2.5 रुपये प्रति जीबी की दर से मिल रहा है। बाज़ार की बाक़ी सभी कंपनीयाँ अगर किसी से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं तो वो कंपनी है जियो।
हाल ही में जियो के सस्ते टैरिफ के सामने एयरटेल एक ऑफर लेकर आई है जिसके तहत ग्राहकों 1.4 जीबी डाटा रोज़ मिलेगा वो भी पूरे 1 साल तक।
एयरटेल की इस स्कीम के तहत ग्राहक को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से एक स्मार्टफोन खरीदना होगा जिसमे ये स्कीम लागू हो, ग्राहक चाहे तो स्मार्टफोन को किश्तों में भी खरीद सकता है।
इस तरह स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहक को एयरटेल की तरफ से एक साल तक 1.4 जीबी प्रतिदिन की दर से डाटा मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा व 100 एस.एम.एस प्रति दिन की दर से मिलेंगे।
फिलहाल ये स्कीम नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.1 व ओप्पो F9 प्रो पर ही लागू है लेकिन जल्द ही एयरटेल स्मार्टफोनों के अन्य मॉडलों में भी इसे लागू करेगा। इस स्कीम के तहत अगर अप अपना फोन किश्तों पर भी लेते हैं तब भी आपको इस स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा।
एयरटेल के प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ये स्कीम भिन्न-भिन्न हो सकती है, अर्थात कुछ स्मार्टफोन के साथ ये स्कीम प्रीपेड ग्राहकों के लिए है व कुछ स्मार्टफोन के लिए ये स्कीम सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों तक ही सीमित है। हालाँकि इसके पहले ये ऑफर सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही था।
एयरटेल के इस ऑफर के बाद अब देखना होगा कि इसके सामने जियो व अन्य कंपनीयां क्या ऑफर लेकर आती हैं।