एयरटेल अब अपने ग्राहकों को 399 रुपये के प्लान के साथ अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप फ्री में उपलब्ध करवा रहा है। अभी तक एयरटेल यह ऑफर 499 रुपये या इससे ऊपर के प्लान पर ही उपलब्ध करवा रहा था, लेकिन अब एयरटेल ने अपनी इस सीमा को कम कर दिया है।
मालूम हो कि एयरटेल यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही है।
इसी के साथ जो ग्राहक अभी भी एयरटेल के 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान के तहत सुविधाएं ले रहे हैं, वे अब इस ऑफर का सीधा फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को 40 जीबी डाटा व अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (लोकल व एसटीडी) की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है।
एयरटेल ने हाल ही में अपने इस 399 रुपये के प्लान में अतिरिक्त 20 जीबी डाटा देने की घोषणा की थी, जिसके बाद इस प्लान के तहत ग्राहकों को 40 जीबी डाटा मिल रहा था।
यह भी पढ़ें: एयरटेल का नया ऑफर: 4जी फोन लेने पर 2 हज़ार रुपये का कैशबैक
इस प्लान के साथ ग्राहक रोमिंग कॉलिंग व एयरटेल के विंक म्यूजिक का फ्री आनंद ले सकेंगे।
ग्राहकों को इस ऑफर को चालू करने के लिए एयरटेल की माइ एयरटेल की एप में जाना होगा, उसके बाद उसे ‘एयरटेल थैंक्स’ के बैनर पर क्लिक करना होगा। वहीं पर ग्राहकों को ‘अमेज़न प्राइम मेम्बरशिप बेनीफिट’ पर जाकर ‘क्लेम नाव’ पर क्लिक करना होगा।
इसके तहत एयरटेल के ग्राहकों को 1 साल के लिए अमेज़न की प्राइम मेंबरशिप का लाभ मिल जाएगा।
इसके तहत जिन ग्राहकों के लिए अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप नहीं है, ऐसे में उन ग्राहकों के लिए ये बेहद ही अच्छा ऑफर है। अमेज़न की प्राइम मेम्बरशिप 1 साल के लिए लेने पर यूजर को करीब 999 रुपये देने होते हैं।
मालूम हो कि एयरटेल की प्रतिद्वंदी कंपनी वोडाफोन भी 399 रुपये के प्लान के साथ समान ऑफर पेश कर रही है।