नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)| दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का समेकित निवल मुनाफा बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 37.5 फीसदी बढ़ गया।
भारती एयरटेल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी का कुल समेकित निवल मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 576.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का समेकित निवल मुनाफा 419 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा, “31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में विशेष मदों में शुल्क की दोबारा समीक्षा से संबंधित 2,052.2 करोड़ रुपये का क्रेडिट शामिल है जोकि इन शुल्कों के निर्धारण से संबंधित हालिया घोषणा पर आधारित है।”
एयरटेल ने बताया कि आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 20,656.8 करोड़ रुपये रही जाकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की आय 19,469.8 करोड़ रुपये से 6.09 फीसदी अधिक है।
हालांकि वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का समेकित निवल मुनाफ पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22.72 फीसदी घटकर 1,687.50 करोड़ रुपये रह गया। 2018-19 में कंपनी की कुल आय 81,071.4 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले वित्त वर्ष की आय 82,887.6 करोड़ रुपये से 2.19 फीसदी कम है।