Sat. Apr 20th, 2024
    coca cola

    काठमांडू, 6 मई (आईएएनएस)| कोका-कोला ने माउंट एवरेस्ट से कूड़ा हटाने की संयुक्त पहल में नेपाल सेना, केन्द्रीय, प्रांतीय और स्थानीय सरकार, नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन और एसपीसीसी से गठबंधन किया है। इस पहल की थीम है ‘क्लीन अॅवर प्राइड’ और इसका लक्ष्य है विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट की शुचिता और मौलिकता बनाए रखना।

    पर्यटन विभाग के महानिदेशक दांदु राज घिमिरे ने कहा, “हम माउंट एवरेस्ट क्लीन अप कैंपेन को शुरू करने की कोशिश कर रहे थे, और इस कैंपेन से जुड़ने की कोका कोला की इच्छा हमारे लिए एक उल्लेखनीय योगदान है। हमें इस तरह का आर्थिक और नैतिक सहयोग पाकर खुशी हो रही है जिसकी वजह से यह कार्यक्रम बेहद सफल होगा। नेपाल सरकार में, हम ऐसे योगदान का सम्मान करते हैं और कंपनी को शुभकामनाएं देते हैं।”

    इस पहल पर टिप्पणी करते हुए खुम्बुपसंगल्हामु रूरल म्युनिसिपलिटी के मेयर निमदोर्जी शेरपा ने कहा, “अपने पर्वतों और क्षेत्रों को स्वच्छ रखना खुम्बु पसंग ल्हामु रूरल म्युनिसिपलिटी की बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। माउंट एवरेस्ट स्वच्छता अभियान में सहयोग के लिए हम कोका-कोला और अन्य संगठनों के आभारी हैं। मुझे विश्वास है कि साथ मिलकर हम इस अभियान को सफल बना सकते हैं।”

    एनएमए के प्रेसिडेन्ट सांता बिर लामा ने कहा, “नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन (एनएमए) हमेशा से पर्वतों की सफाई को लेकर सचेत रहा है और अपनी संस्थापना के बाद से ही पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से संलग्न रहा है। हमें विश्वास है कि इस पहल से हमारे राष्ट्रीय अभियान ‘विजिट नेपाल ईयर 2020’ को बढ़ावा मिलेगा।”

    सागरमाथा पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (एसपीसीसी) के चेयरपर्सन एंगदोर्जी शेरपा ने कहा, “ऐसा पहली बार हो रहा है कि माउंट एवरेस्ट पर एक बड़े सफाई अभियान के लिए विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी निकाय, निजी क्षेत्र और पर्यटन साझीदार हाथ मिला रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इस भागीदारी से हम माउंट एवरेस्ट पर कूड़े की समस्या के निदान में सफल होंगे। यह तो केवल शुरुआत है। हम इस अभियान को 2-3 वर्ष तक जारी रखेंगे, ताकि माउंट एवरेस्ट कूड़ा मुक्त हो और यह संदेश दुनिया भर में फैले। एसपीसीसी इस अभियान में कोका-कोला को बड़े भागीदार के रूप में पाकर आभारी है।”

    कोका-कोला इंडिया एवं साउथ वेस्ट एशिया में कम्यूनिकेशंस एंड सस्टैनेबिलिटी के वाइस-प्रेसिडेन्ट इश्तियाक अमजद ने कहा, “हम इस पहल का हिस्सा बनकर बहुत प्रसन्न हैं और नेपाल सेना, नेपाल सरकार, नेपाल माउंटेनियरिंग एसोसिएशन और एसपीसीसी के साथ भागीदारी कर आभारी हैं। हम कूड़ा-मुक्त विश्व के लिए सभी संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम जानते हैं कि ऐसा संयुक्त भागीदारी से ही संभव हो सकता है। इस पहल के माध्यम से हम माउंट एवरेस्ट से कूड़ा हटाएंगे, और हमें उम्मीद है कि इससे पर्वतों की मौलिकता बनाये रखने का मार्ग प्रशस्त होगा।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *