विषय-सूचि
स्टेटस बार क्या है? (what is status bar in ms word in hindi)
एमएस वर्ड में स्टेटस बार डॉक्यूमेंट के पेज के सबसे नीचले हिस्से में पाया जाता है।
इसमें आपके डॉक्यूमेंट या पेज से सम्बन्धित जरूरी सूचनाएं होती हैं जैसे कि आप कौन से पेज नम्बर नम्बर पर हैं या आपके पेज में कितने शब्द हैं।
यहाँ तक कि अगर आपके पेज में कोई गलतियाँ भी हैं तो वो भी Status Bar में ही दीखते हैं।
यहाँ आप ये तय कर सकते हैं कि यहाँ क्या करेगा और क्या नही। आप अपने स्टेटस बार को कस्टमाईज भी कर सकते हैं।
अब आगे हम आपको बतायेंगे कि स्टेटस बार में किन तरह की सूचनाएं होती है और उनका प्रयोग कैसे करते हैं।
स्टेटस बार के कार्य (work of status bar in ms word in hindi)
स्टेटस बार के अंदर निम्न सूचनाएं दर्शायी जाती है:-
पेज नम्बर– अगर आपने अपने डॉक्यूमेंट में पेज नम्बर सेट किया हुआ है तो उसे यहीं पर दिखाया जाता हैव् यही नही, आप इस पर डबल क्लीक कर के सीधा उस से सम्बंदित डायलाग बॉक्स में भी जा सकते हैं और जरूरी बदलाव कर सकते हैं।
सेक्शन नम्बर– यह ये बताता है कि अभी आपके माउस का तीर जहां पर है वो डॉक्यूमेंट का कौन सा सेक्शन है।
Pages– यहाँ यह लिखा होता है कि आपके डॉक्यूमेंट में कुल कितने पेज या शीट संख्या है।
At– ये पेज के सबसे उपरी हिस्से से आपके माउस का तीर जहां है वहां तक का माप बताता है।
लाइन संख्या– ये बताता है कि अभी आप उस पेज की किस पंक्ति पर हैं। ये संख्या के साथ सूचना देता है कि आप किस लाइन पर हैं।
कॉलम संख्या– आप अपने माउस के तीर को जहां भी स्थिर करेंगे, कॉलम संख्या बताता है कि आप उस पंक्ति के कौन से कैरेक्टर पर हैं।
रिकॉर्डिंग– इस पर क्लीक कर के आप मैक्रो (macro) की रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं और जब आप फिर से एक क्लीक करेंगे तो रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है। इसका मतलब ये बताता है कि फिलहाल कुछ रिकॉर्ड किया जा रहा है या नही।
Spelling and Grammar status– ये आपके पेज पर उच्चारण और व्याकरण सम्बन्धित जानकारी देता है।
स्टेटस बार और हाइपरलिंक (status bar and hyperlink in ms word in hindi)
क्या आप जानते हैं कि जब भी आप अपने माउस को अपने डॉक्यूमेंट में किसी हाइपरलिंक पर ले जाते हैं तो स्टेटस बार नीचे आपको उस लिंक के बारे में बताता है।
यही नही, जब भी आप किसी चित्र को इन्टरनेट पर कहीं से कॉपी कर के अपने डॉक्यूमेंट में पेस्ट करते हैं तो उसपर माउस घूमाने से उसका URL भी स्टेटस बार में दिख जाता है।
एक तरह से कहा जाए तो स्टेटस बार आपके डॉक्यूमेंट की सूचनाओं का एक भंडार है जो थोड़ी सी जगह में ही सबकुछ बता देता है।
इस लेख के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो उसे आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
बहुत अच्छा प्रयास
Please ring me at 9968269102. I want to talk you.
AK Singh DRDO Delhi
yeh mujhn exam k liyn bahoot help kar raha h
Bhut acha tha ache se smhj me bhi aya aor bhyjiyga