Tue. Jan 21st, 2025
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। हाल ही में अमेरिकी मैगज़ीन ने दावा किया था कि भारत के वायुसेना के ठिकानों पर हमले के लिए पाकिस्तान ने एफ 16 का इस्तेमाल नहीं काइया था और पाकिस्तान के सभी विमान सुरक्षित है।

    इमरान खान ने ट्ववीट कर भाजपा पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया और युद्ध उन्माद भड़काने पर निंदा की है। ट्वीटर पर पीएम खान ने कहा कि “सच का हमेशा खुलासा होता है और उसकी पॉलिसी हमेशा बेहतर होती है। भाजपा का युद्ध उन्माद भड़काकर आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का एजेंडा और झूठे दावे करना उन्ही पर बैकफायर कर गया है  क्योंकि अमेरिकी रक्षा अधिकारीयों ने रिपोर्ट में पुष्टि की थी कि पाकिस्तानी वायुसेना का एफ 16 विमान गायब नहीं है।”

    इस रिपोर्ट के पश्चात पाकिस्तान पीपल पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “नए सबूत काफी शर्मनाक है और जब आप झूठ बोलते हैं, आप दूसरो को परेशान नहीं करते बल्कि खुद को करते हैं। नरेंद्र मोदी ये कैसा शर्मनाक वाकया है। अगर आप झूठ बोलने जा ही रहे थे तो ऐसी कोशिश करते जो विश्वसनीय हो। जब आप झूठ बोलते हैं, आप दूसरो को परेशान नहीं करते बल्कि खुद को करते हैं। महान राष्ट्र भारत बेहतर कर सकता है। उनकी आवाम बेहतर की हकदार है।”

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव काफी बढ़ गया था इसमें सीआरपीएफ के 40 सैनिकों की मृत्यु हो गयी थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी समर्थित आतंकी समूह जैश ए मोहम्मद ने ली थी। इसकी जवाबी प्रतिक्रिया में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकियों के प्रशिक्षण ठिकानों को तबाह कर दिया था।

    कॉफ्रेंस में एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाक कहता रहा है उसने एफ 16 का इस्तेमाल नही किया लेकिन भारत प्रशासित कश्मीर में एमरैम मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए हैं। वायुसेना ने कहा कि पाक झूठे दावे कर रहा है, मिसाइल के टुकड़ों के आलावा इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर भी मिले हैं जो पाक के दावे को गलत बताते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *