कैनबरा, 29 मई (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में मस्जिदों पर हमले के बाद मुसलमानों पर विवादित टिप्पणी करने वाले एक धुर दक्षिणपंथी सीनेटर के सिर पर अंडा फोड़कर सुर्खियों में आए आस्ट्रेलियाई किशोर विल कॉनोली ने हमले के पीड़ितों को 69,000 डॉलर दान में दिया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विल (17) ने मार्च में सीनेटर फ्रेजर एनिंग की बात के खिलाफ उनके सिर पर अंडा फोड़ा था जिसके बाद लोगों ने ऑनलाइन उसे ‘एग बॉय’ कहना शुरू कर दिया और कानूनी खर्च के लिए उसे दान देने वालों की बाढ़ आ गई।
कॉनोली ने मंगलवार को ऐलान किया कि उसने ‘सारे धन’ को न्यूजीलैंड की चैरिटी में ट्रांसफर कर दिया है। उन्होंने कहा, “दुखद घटना के पीड़ितों के लिए मैं दिल से आशा करता हूं कि इससे आपको थोड़ी राहत मिलेगी।”