Tue. Nov 5th, 2024
    expansion card in hindi

    विषय-सूचि

    एक्सपेनशन कार्ड की परिभाषा (expansion card definition in hindi)

    परिभाषा: एक्सपेनशन कार्ड एक तरह का कार्ड या अडेपटर होता है जो की कम्प्युटर की क्षमता को बढ़ाने के लिए और कम्प्युटर की अनुकूलता को बढ़ाने के लिए होता है। इसलिए हम एक्सपेनशन कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। यह सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी माने जाते हैं।

    यह आज कल आसानी से हटने वाले भी आते हैं जिनहे हम पोर्ट में जब मन चाहे हटा और लगा सकते हैं और कुछ कार्ड मदरबोर्ड में लगे हुए भी आते हैं। काफी तरह के कार्ड कम्प्युटर सिस्टम में इस्तेमाल होते हैं आइए उनमे से कुछ कार्ड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    एक्सपेनशन कार्ड के प्रकार (types of expansion card in hindi)

    • नेटवर्क कार्ड (network card)– नेटवर्क कार्ड कम्प्युटर सिस्टम को कम्प्युटर नेटवर्क को इंटरनेट से जोड़ने के काम में आता है और कम्प्युटरो के बीच संचार में भी काम आता है। नेटवर्क कार्ड को हम नेटवर्क अड़ेपटर ओर नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (NIC) भी बोलते हैं। एनआईसी कार्ड में नीचे की तरफ पिन होती है जिससे की यह एक्सपेनशन स्लॉट में लगाए जा सके जो मदरबोर्ड में है। इसी में पीछे की तरफ एक आरजे – 45 नाम का पोर्ट होता है उसमे हम लैन नेटवर्क से इसको आसानी से जोड़ सकते हैं। इसमे भी दो तरह के एनआईसी कार्ड होते हैं एक वायर नेटवर्क के लिए और एक बिना वायर वाले नेटवर्क के लिए। वायर नेटवर्क कार्ड में पीछे की तरफ एक पोर्ट होता था जबकि बिना वायर के कार्ड में एक ऐंटीना होता है।
    • विडियो कार्ड (video card)– यह कार्ड ग्राफिकल इंटरफ़ेस जैसे की इमेज, विडियो आदि को सिस्टम में दिखाने का काम करता है। यह ज्यादा प्रोसेसिंग की मदद से निर्देशों को ग्राफिक्स में बदलने का काम करता है। इसे हम ग्राफिक कार्ड ओर डिस्प्ले कार्ड भी बोलते हैं। विडियो कार्ड का अपना एक अलग प्रॉसेसर होता है जो की ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) और मॉनिटर पर डिस्प्ले दिखाने का एक जरिया होता है। यह मदरबोर्ड से पिन की मदद से नीचे की तरफ जुड़ा हुआ होता है और इसमे काफी अलग अलह तरह के पोर्ट भी होते हैं जो की काफी तरह के आउटपुट उपकरणो को जोड़ने का काम करते हैं जैसे की मॉनिटर, प्रॉजेक्टर आदि। यह बड़े डाटा स्लोट्स से जुड़े हुए होते हैं जैसे की पीसीआई स्लॉट और एजीपी स्लॉट यह दोनों स्लॉट मदरबोर्ड में ही होते हैं और इन्हे इन स्लोटों से जोड़ा जाता है।
    • मॉड़म (modem) – मॉड़म भी नेटवर्क कार्ड के जैसा ही होता है पर यह पुरानी तकनीकी से बना हुआ है। यह कम्प्युटर सिस्टम को इंटरनेट से जोड़ने के लिए टेलीफ़ोन लाइन का इस्तेमाल करता है। आरजे – 11 कनैक्टर के लिए इसमे ज़्यादातर दो पोर्ट होते हैं। पहला पोर्ट टेलीफ़ोन लाइन से सिस्टम को जोड़ने के लिए काम में आता है और दूसरा टेलीफ़ोन लाइन को जोड़ने के लिए काम में आता है। यह अपने सिस्टम की टेलीफ़ोन लाइन के डिजिटल सिग्नल को ऐनेलोग सिग्नल में बदलने का काम करता है।
    • औडियो कार्ड (audio card) – औडियो कार्ड इलैक्ट्रिकल सिग्नल को ध्वनि के लिए औडियो सिग्नल में बदलने का काम करता है जिससे की हम उस ध्वनि को सुन सकें। औडियो कार्ड में बहुत तरह के पोर्ट और जैक जुड़े हुए होते हैं जिसमे हम हैडफोन, माइक्रोफोन, स्पीकर और बाकी के डिजिटल औडियो उपकरणो को जोड़ सकें।

    मदरबोर्ड का एक्सपेनशन स्लोट्स (expansion slot in motherboard in hindi)

    मदरबोर्ड में काफी तरह के एक्सपेनशन स्लोट्स होते हैं जो की सिस्टम की क्षमता बढ़ाने में काफी काम आते हैं। स्लोट्स सिस्टम के कनैक्शन में काफी मददगार होते हैं।

    बहुत तरह के स्लोट्स इसमे होते हैं जिनमे से एक है पीसीआई (पेरिफेरल कॉम्पोनेंट इंटरकनैक्ट) जो की एक आम एक्सपेनशन स्लॉट है। यह एक्सपेनशन स्लॉट पुराने समय में काफी काम आता था। नया एक्सपेनशन स्लॉट जो है वह है पीसीआईई (पीसीआई एक्सप्रेस) यह काफी तरह के पाथवेय सिस्टमों में उपयोगी होता है।

    पीसीआईई स्लॉट में काफी तरह के स्लॉट आते हैं जैसे की x1, x4, x8, x16 आदि जो की यह बताने में काम आता है की कितने पाथवेय और लैन हमारे कनैक्शन और संचार में काम आ रहीं है।

    पीसीआईई x1 स्लॉट छोटा डाटा पाथ हमे देता है और एनआईसी जैसे कार्ड में काफी इस्तेमाल होता है। पीसीआईई x16 हमें लंबा डाटा पाथ देता है और यह विडियो कार्ड आदि के लिए काफी इस्तेमाल होता है।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    One thought on “एक्सपेनशन कार्ड क्या है?”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *