Tue. May 7th, 2024
    बुमराह-कोहली

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर और 2003 विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे एंडी बिकेल ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि 25 वर्षीय गेंदबाज के पास उसके शस्त्रागार में सभी हथियार है जो वह विश्वकप में चलाने वाले है। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 जून को साउथेमपट्टन में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ भिड़ेगी।

    अपने पूरे वनडे करियर में बिकेल ने 67 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है, जिसमें बिकेल ने 8 मैच भारत के खिलाफ खेले है और उन्होने ने भारत के चारो सर्वकालिक महान खिलाड़ी- सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहलु द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का विकेट लिया है।

    बिकेल ने अपने वनडे करियर में राहुल द्रविड़ का विकेट दो बार लिया है तो वही सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण का विकेट एक-एक बार चटकाया है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बिकेल ने विश्वकप में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की भूमिका, भारत के खिलाफ 2003 विश्वकप फाइनल और कई चीजो के बारे में बात की।

    आप 2003 ऑस्ट्रेलिया की विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा थे। वह अनुभव आपका कैसा रहा?

    2003 विश्वकप एक यादगार सफर रहा है। यह हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और इसकी यादे भी और बेशक सभी यादो के शीर्ष पर है। हमारे पास अच्छी टीम थी। हमारे पास कप्तान के रुप में रिकी पोंटिग, आलराउंडर एंड्रयू सायमंड, तेज गेंदबाज में ग्लेन मैकग्रा और ब्रेट ली थे, हम विश्वकप उठाने वाली शानदार टीम थे।

    विश्वकप का आपका सबसे पसंदीदा लम्हा?

    2003 के सेमीफाइनल में अरविंदा डी सिल्वा को आउट करना मेरा पसंदीदा लम्हा था।

    क्या 2019 संस्करण अल-राउंडरो का विश्व कप होगा?

    विश्वकप पूरी तरह से एक अलग खेले है। विश्वकप में दबाव झेलना आसान नही होता है। एक छोटी सी टीम एक बड़ी टीम को चौंका सकती है और उनकी संभावनाओं को बिगाड़ सकती है। चाहे आपके पास अच्छा बल्लेबाजी ट्रेक या अच्छी गेंदबाजी विकेट हो, आप भविष्यवाणी नही कर सकते क्या होने वाला है। आलराउंडर विश्वकप में हमेशा से ज्यादा मायने रखते है। अगर वह बल्लेबाजी में नाकाम होतेे है तो वह गेंदबाजी करके विकेट ले लेते है और वह गेदबाजी में नाकाम रहते है तो बल्लेबाजी में अच्छा करता है।

    कई का मानना है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के रुप में भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। आप इस पर क्या कहेंगे?

    जिस प्रकार शमी और बुमराह ने आईपीएल में प्रदर्शन किया वह शानदार था। दोनो जबरदस्त गेंदबाज है। बुमराह इसलिए पंप अप है क्योंकि उन्होने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और उन्हे खिताब दिलवाया है। मैं चाहता हूं कि ये फिट रहे। वह विश्वकप में विराट कोहली को अपना काम करके देने वाले है। भारत को बस उनकी फिटनेस पर ध्यान देना होगा। अगर वह फिट रहे, तो वह भारत के लिए विश्वकप में अजूबा कर सकते है।

    विराट कोहली एक कप्तान के रुप में और एक खिलाड़ी के रुप में, आप क्या कहना चाहेंगे?

    आपको ऐसे बल्लेबाज की जरुरत होती है जो टॉप ऑर्डर में जाए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करे। विराट कोहली इसी प्रकार के खिलाड़ी है। वह एक शानदार कप्तान भी है। उनकी सबसे अच्छी चीज यह है कि वह खेल को देखकर उसमे खुद को समयोजित करने की कोशिश करते है। भारत के पास शिखर धवन है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है। उनका इंंग्लैंड मे अच्छा रिकॉर्ड है। दाएं और बाएं हाथ का संयोजन हमेशा शानदार रहता है और भारत के पास शिखर धवन औऱ रोहित शर्मा के रुप में यह है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *