भारतीय खेल सितारों ऋषभ पंत, बजरंग पुनिया, रानी रामपाल और मनु भाकर को गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा द्वारा दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) ने बेस्ट स्पोर्ट्सपर्सन पुरस्कार दिए।
पुरस्कार समारोह के बाद, पंत ने कहा कि मीडिया जूनियर क्रिकेटरों का समर्थन करने में भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, “मैं कभी नहीं भूल सकता कि कितने दिल्ली के खेल पत्रकारों ने मुझे अपने शुरुआती दिनों में प्रोत्साहित किया।”
तारक सिन्हा, जो ऋषभ पंत के कोच रहे है, उन्हे बेस्ट कोच के पुरस्कार से नवाजा गया है। पंत ने अपने कोच की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की है।
एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता रेसलर बजरंग पूनिया ने कहा डीएसजीए अवॉर्ड उन्हें 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलो के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होने कहा, ” यह बहुत प्रेरणादायक है जब खेल पत्रकार इस तरह के पुरस्कार देते हैं।”
Nice meeting you @BajrangPunia pic.twitter.com/9ZbxEVto56
— Rani Rampal (@imranirampal) March 28, 2019
हॉकी स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल, जो राष्ट्रीय शिविर बेंगलुरु से एक दिन का अवकाश लेकर आई थी, उन्हे सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया। उन्होने कहा, ” हम भारत के लिए अच्छा करने के लिए ध्यान केंद्रित कर रहे है और इस प्रकार के पुरस्कार हमे सही दिशा में जाने के लिए मदद करते है।”