Thu. Dec 19th, 2024
    Richa Pallod Biography

    ऋचा पल्लोद भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी पहचान अभिनेत्री के साथ साथ एक अच्छी मॉडल और एक बेहतरीन आवाज़ कलाकार के रूप में भी बनाई है। ऋचा ने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मो में भी अभिनय किया है। उन्होंने ‘लम्हे’, ‘तुम कुछ कहो कुछ हम कहे’, ‘अली अर्जुन’, ‘होली’, ‘अग्निपंख’, ‘नील ‘एन’ निक्की’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘जुटाता’, ‘डैडी कूल’, ‘टेल म ओ खुदा’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    ऋचा पल्लोद का प्रारंभिक जीवन

    ऋचा पल्लोद का जन्म 30 अगस्त 1980 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई वही पूरी की थी। ऋचा ने अपनी 16 साल की उम्र में ही लगभग 500 से भी अधिक विज्ञापनों में अपनी उपस्थिति दर्शाई थी।

    ऋचा पल्लोद का व्यवसायिक जीवन

    ऋचा पल्लोद ने साल 1991 में एक बाल कलाकार के रूप में अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में किया था। उन्होंने यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लम्हे’ में ‘पूजा’ नाम के किरदार का अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में भी अभिनय किया था। ऋचा ने गाईका फाल्गुनी पाठक के गाने ‘याद पिया की आने लगी’ और ‘पिया से मिल के आये नैन’ गानों की वीडियो में अभिनय किया था।

    साल 1997 में भी ऋचा ने हिंदी फिल्म ‘परदेस’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘सुभाष घई’ थे। फिल्म में ऋचा ने एक कैमिओ किरदार दर्शाया था। फिल्म में मुख्य किरदार को शाहरुख़ खान और महिमा दर्शा रहे थे।

    साल 2000 में ऋचा ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में किया था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘नुव्वे कवाली’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘के. विजय भास्कर’ थे और फिल्म में ऋचा ने ‘मधु’ नाम के किरदार को दर्शाया था। फिल्म में ऋचा के अलावा तरुन और साई किरन राम को देखा गया था। साल 2001 में ऋचा ने ‘प्रेमंथो रा’ नाम की तेलुगु फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने कैमिओ किरदार को दर्शाया था।

    साल 2001 में ही दूसरी बार ऋचा को तेलुगु फिल्म ‘चिरु जल्लू’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। उसी साल ऋचा ने अपना डेब्यू तमिल फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘शाहजहान’ था। फिल्म में ऋचा के किरदार का नाम ‘महा’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रवि अब्बुलु’ थे और फिल्म में ऋचा ने अभिनेता विजय के साथ अभिनय किया था। साल 2001 में ही ऋचा की अगली फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसका नाम ‘मानसिस्टा रा’ था।

    साल 2002 की शुरुआत ऋचा पल्लोद ने तमिल फिल्म ‘अली अर्जुन’ के साथ की थी। इस फिल्म के निर्देशक ‘सरन’ थे और फिल्म में ऋचा ने ‘सावित्री’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को मनोज भरतहिराजा और ऋचा पल्लोद अभिनय कर रहे थे। इसके बाद उसी साल ऋचा ने लम्बे समय बाद एक बार फिर हिंदी फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म का नाम ‘कुछ तुम कहो कुछ हम कहे’ था जिसमे ऋचा ने ‘मंगला सोलंकी’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में ऋचा ने अभिनेता फरदीन खान के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    साल 2003 की शुरुआत ऋचा ने हिंदी फिल्म ‘तुमसे मिलके रॉंग नंबर’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘जिग्नेश एन वैष्णव’ थे और फिल्म में ऋचा ने ‘माहि माथुर’ नाम के किरदार को दर्शाया था। इसके बाद ऋचा ने तमिल फिल्म ‘कढाल किरुक्कन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘महा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में अभिनेता पार्थिबन और ऋचा ने मुख्य किरदार को निभाया था।

    साल 2004 में ऋचा पल्लोद को हिंदी फिल्म ‘अग्निपाखं’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘सुरभि’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘संजीव पूरी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को जिमी शेरगिल, समीर धर्माधिकरी, राहुल देव, शमिता शेट्टी, दिव्या दत्ता और ऋचा पल्लोद ने निभाया था।

    उसी साल ऋचा ने दूसरी बार भी हिंदी फिल्म ‘कौन है जो सपनो में आया’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राजेश भट्ट’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को राकेश बापट, अनुपान ख़ैर, कादर खान और ऋचा ने दर्शाया था। ऋचा का नाम फिल्म में ‘महक’ था।

    साल 2004 में ही ऋचा ने अपना डेब्यू कन्नड़ फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म का नाम ‘चप्पलें’ था और उनके किरदार का नाम ‘जानु’ था। साल 2005 की शुरुआत भी ऋचा ने कन्नड़ फिल्म ‘जुटाता’ के साथ की थी जिसमे उन्होंने ‘नंदिनी’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2005 में ही ऋचा ने ‘नील ‘एन’ निक्की’ नाम की हिंदी फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘स्वीटी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘अर्जुन सबलोक’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, तनीषा मुख़र्जी और ऋचा पल्लोद ने अभिनय किया था। साल 2006 में ऋचा को तमिल फिल्म ‘समथिंग समथिंग….. उनककुम एनक्कुम’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने ‘ललिथा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2008 में ऋचा को एक ही फिल्म में देखा गया था जिसका नाम ‘रब ने बना दी जोड़ी’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘आदित्य चोपड़ा’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा ने निभाया था। फिल्म में ऋचा ने एक डांस टीचर के किरदार को दर्शाया था।

    साल 2009 में ऋचा ने अपना डेब्यू मलयालम फिल्मो में भी किया था। उन्होंने आशिक़ अबू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डैडी कूल’ में अभिनय किया था। फिल्म में ऋचा के किरदार का नाम ‘अन्नी सिमोन’ था। साल 2010 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘इन्केसारी’ में अभिनय किया था। फिल्म में ऋचा के किरदार का नाम ‘दीपा’ था। फिल्म के निर्देशक ‘सुमन पथरी’ थे।

    साल 2011 में एक बार फिर ऋचा पल्लोद को हिंदी फिल्म ‘टेल मी ओ ख़ुदा’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र, ईशा देओल, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, फ़ारूक़ शेख, सलमान खान, हेमा मालिनी, अर्जन बाजवा और दीप्ति नवल के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म की निर्देशक ‘हेमा मालिनी’ थीं।

    साल 2015 की बात करे तो उस साल ऋचा पल्लोद को तमिल- तेलुगु फिल्म ‘यागवारेनुम ना काक्का’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘प्रिया’ नाम के किरदार को दर्शाया था। फिल्म के निर्देशक ‘सत्या प्रभास पिनिशेट्टी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को आधी, ऋचा और निक्की ने अभिनय किया था।

    ऋचा पल्लोद ने फिल्मो के अलावा दो टीवी सीरियल में भी अभिनय किया था। उन्होंने साल 2012 में लाइफ ओके के सीरियल ‘रामलीला – अजय देवगन के साथ’ में ‘सीता’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद साल 2018 में उन्होंने डिस्कवरी जीत के शो ‘खान नंबर 1’ में अभिनय किया था। इस शो में उन्होंने ‘तरीनी भट्ट’ नाम के किरदार को दर्शाया था।

    ऋचा पल्लोद का निजी जीवन

    ऋचा पल्लोद की शादी हो चुकी है और उनका एक बीटा भी है। उनके पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में बिरयानी पसंद हैं। ऋचा के पसंदीदा अभिनेता चिरंजीव और अमिताभ बच्चन हैं। अभिनेत्रियों में ऋचा को श्रीदेवी पसंद हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *