विक्की कौशल ने 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर दी है क्योंकि उनकी फिल्म “उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक” ने केवल चार हफ्तों में 200 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है। आदित्य धर निर्देशित फिल्म जो 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, इसने एक इतिहास रच दिया है। विक्की कौशल और यामी गौतम अभिनीत फिल्म इसलिए खास है क्योंकि ये 200 करोड़ रूपये कमाने वाली पहली फिल्म है जो केवल 50 करोड़ रूपये के मामूली बजट पर बनी है। और विश्वभर में जल्द 300 करोड़ रूपये भी कमाने वाली है।
व्यापार विश्लेषक ने इस खबर की जानकारी देते हुए कहा-“उरी ने दोहरा शतक जड़ दिया है। पर्याप्त सहनशक्ति और जल्द 225 करोड़ रूपये पार कर लेगी (सप्ताह 4) शुक्र 3.44 करोड़, शनि 6.62 करोड़, सन 8.88 करोड़, सोम 2.86 करोड़, मंगल 2.63 करोड़, बुध 2.61 करोड़, गुरु 2.19 करोड़। कुल: 200.07 करोड़। भारत में।”
https://www.instagram.com/p/BtngSp_le82/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने आगे लिखा कि ये फिल्म चौथे सप्ताह में दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गयी है। इसने 29.02 करोड़ रूपये कमाए हैं। इसके आगे अभी भी ‘बाहुबली 2’ है जिसने 29.40 करोड़ रूपये कमाए थे। इसने ‘दंगल’, ‘संजू’, ‘पीके’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘पद्मावत’ और ‘सुल्तान’ को भी पछाड़ दिया है।
इस फिल्म का सप्ताह के हिसाब से कलेक्शन (भारत में) कुछ इस प्रकार है-
सप्ताह 1: 71.26 करोड़ रूपये
सप्ताह 2: 62.77 करोड़ रूपये
सप्ताह 3: 37.02 करोड़ रूपये
सप्ताह 4: 29.02 करोड़ रूपये
कुल: 200.07 करोड़ रूपये
फ़िल्म में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, परेश रावल, मोहित रैना और कृति कुल्हारी मुख्य भूमिका में हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया है। फ़िल्म 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी और अब अपने पांचवे हफ्ते में पहुँच गयी है।