Tue. Dec 24th, 2024
    Udit Raj

    आम चुनाव 2019 में दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से टिकट न मिलने के कारण पार्टी से नाराज भाजपा सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। भगवा पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने के एक दिन बाद बुधवार को उदित राज ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।

    उदित राज बुधवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल हुए।  बुधवार को, उदित राज ने ट्वीट कर कहा, कि “अगर भाजपा पहले ही टिकट न देने की बात कह देती तो मुझे इतना बुरा नही लगता”।

    बता दें, भाजपा ने दिल्ली की उत्तर पश्चिम सीट से उदित राज का टिकट काटकर पंजाबी गायक हंस राज हंस को दे दिया था।

    जिसके बाद मंगलवार को उन्होंने कहा था कि, जब 2018 में एससी-एसटी संशोधन पर बंद आयोजित हुआ था तब मैंने इसका विरोध किया था। इसलिए पार्टी नेतृत्व संभावता मुझसे नाराज हो गया। जब सरकार की तरफ से कोई भर्ती नही हो रही थी, तो क्या मुझे इस मुद्दे को नही उठाना चाहिए था? मैं दलितों के मुद्दे उठाता रहूंगा।

    बता दें, की उदित राज 2014 को इसी सीट से चुनाव जीते थे। कांग्रेस में शामिल होने के बाद राज ने कहा भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा एक दलित और पिछड़ा विरोधी पार्टी हैं। उदित राज ने आगे कहा कि वह 2014 के आस-पास में ही कांग्रेस में शामिल होना चाह रहे थे।

    दिल्ली में 12 मई को छठे चरण के दौरान चुनाव होने हैं, नतीजों को 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *