Fri. May 17th, 2024
    आम आदमी पार्टी

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भाजपा द्वारा दो उम्मीदवारों के नामांकन पर सवाल उठाए हैं- जिसमें दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और पूर्व दिल्ली से उम्मीदवार गौतम गम्भीर द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पर आपत्ति जताई हैं, और आरोप लगाया हैं कि उनके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों में कमिया हैं।

    मंगलवार को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल का आखिरी दिन था,जो कि 23 मई को होने हैं।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा -आप के दक्षिणी दिल्ली के प्रतियोगी राघव चड्ढा ने आरोप लगाया हैं, कि रमेश बिधूड़ी के नामांकन में कुछ कमियां हैं और इसकी सुनवाई आज शाम रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में होने वाली हैं।

    बिधूरी, जो भाजपा नेता हैं दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

    आप की पूर्वी दिल्ली की उम्मीदवार आतिशी ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर के नामांकन के हलफनामें में कुछ कमियां हैं।

    आप उम्मीदवार ने अपने बयान में कहा, कि जो स्टेंप पेपर 23 अप्रैल, 2019 को दाखिल किए हैं जबकि उन दोनों के हलफनामों में नोटरी स्टेंप पर 18 अप्रैल और 19 अप्रैल की तारीख दे रखी हैं।

    चुनाव अधिकारियों ने गंभीर को दोपहर 3 बजे तक का समय दिया हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर से तुरंत जबाव हाजिर नही किया जा सका।

    गौरतलब हैं कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा ने महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा हैं। जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप की नेता आतिशी से होगा।

    वही दक्षिणी दिल्ली के मैदान में भाजपा ने एक बार फिर से भाजपा के वर्तमान सांसद रमेश बिधूड़ी को, आप के राघव चड्ढा और कांग्रेस के बॉक्सर से राजनेता बने विजेंदर सिंह के सामने उतारा हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *