Wed. Jan 22nd, 2025
    निकाय चुनाव ,उत्तर प्रदेश

    उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान रविवार को लखनऊ में मतदाता पर्ची में गड़बड़ी के कारण हंगामा हुआ। वहीं फर्जी मतदाता के चलते समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आमने सामने आ गए। दोनों दलों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दोनों पार्टी के लोगो को वहा से खदेड़ा।

    गन्ना संस्थान में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया कि फर्जी वोट डालें जा रहे है। इसको देखते हुए वहा मौजूद प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगो को समझाकर बूथ से बाहर निकला। लेकिन जैसे ही दोनों दल बाहर निकल उनमे धक्का मुक्की शुरू हो गई। वहा मौजूद पुलिस ने उनपर लाठियां बरसा कर वहा से लोगो को खदेड़ा।

    वहीं लखनऊ के कालीचरण इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमा अवस्थी और भाजपा के सभासद प्रत्याशी के बीच नोकझोक हो गई। सूत्रों के अनुसार एक बुजुर्ग मतदाता को भाजपा कार्यकर्त्ता वोट दिलाने के लिए बूथ के अंदर ले जा रहा था। इसपर कांग्रेस उम्मीदवार ने एतराज किया तो भाजपा सभासद प्रत्याशी प्रेमा अवस्थी से भीड़ गए। दोनों पार्टी के उम्मीदवार के बीच कहा सुनी का सिलसिला चल ही रहा था कि वहां मौजूद लोगो ने बीच, बचाव किया।

    वहीं यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में कई स्थानों पर ईवीएम मशीने ख़राब होने के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि बिजली की धीमी गति के कारण ऐसा मामला सामने आया है। कितनी ईवीएम मशीने तक़रीबन 10 से काम करना शुरू की। इससे जनता के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली।