6 बार के निर्दलीय विधायक और उत्तर प्रदेश की राजनीति में गहरा असर रखने वाले कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने कल लखनऊ में अपनी नई पार्टी ‘जनसत्ता पार्टी’ का ऐलान कर दिया।
अपने राजनितिक कैरियर के 25 वर्ष पुरे होने के अवसर पर लखनऊ के रामबाई पार्क में एक बड़ी रैली को आयोजित कर राजा भैया ने अपनी राजनितिक ताकत का भी अहसास करा दिया। आयोजकों ने दावा किया कि इस रैली में 3 लाख के करीब लोगों ने हिस्सा लिया।
पार्टी बनाने के साथ ही राजा भैया ने इस बात की ओर भी इशारा कर दिया कि वो अपने दलित विरोधी एजेंडे को लेकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने रैली में कहा कि जातिगत आधार पर मिलने वाला मुआवजा समाप्त होना चाहिए। उन्होंने कहा ‘कई बार ऐसा होता है कि हत्या या बलात्कार के पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जाता है क्योंकि वो पिछड़ी जाति से होते हैं। इसे रोकना चाहिए और हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’
आज की रैली में पधार के उसे महारैली बनाकर आप द्वारा हमारे मुद्दों को सैद्धांतिक और भावनात्मक समर्थन देने के लिये हृदय से आभार 🙏🏻
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) November 30, 2018
उन्होंने कहा कि मजदूर और किसानों के मुद्दे पर सभी पार्टियाँ मौन है। हर किसान को समय पर बिजली, पानी, खाद उपलब्ध होना चाहिए ताकि वो समय पर अपनी फसल की देखभाल कर सके। उन्हें गन्ना किसानो की परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर जनसत्ता पार्टी सत्ता में आई तो एक हफ्ते के भीतर गन्ना किसानों को उनके बकाये का भुगतान किया जाएगा।
राजा भैया की रैली में शामिल होने के लिए स्पेशल ट्रेन के अलावा बसों को भी बुक किया गया था और कई समर्थक कारों, मोटरसाइकिलों से वहां आये थे।
स्पेशल ट्रेन की जानकारी के लिए प्रतापगढ़ के गढ़ी मानिकपुर स्टेशन पर एक नोटिस बोर्ड लगाया गया था। रैली में शामिल होने वालो के लिए फ्री यात्रा का इंतजाम था और समर्थकों ने राजा भैया के चेहरे कि प्रिंट वाली टीशर्ट पहन पुरे रैली को अलग ही रंग में रंग दिया था।