योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि उनकी सरकार के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था मजबूत हुई है। योगी ने कहा कि पिछले पांच महीनों में प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई दंगा नहीं हुआ है।
एक इंटरव्यू के दौरान योगी ने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है, तबसे जनता सुरक्षित महसूस कर रही है। योगी के मुताबिक पिछले पांच महीनों में प्रदेश में सिर्फ एक दंगे की घटना सामने आयी है, जिसमे झाँसी के एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया था। उसे पुलिस ने रिहा करा लिया है और आरोपी इस समय जेल में है।
योगी ने कहा कि पहले जो लोग नेताओं की मदद से दंगे करते थे, उनपर अब गाज गिरी है। ऐसे लोग या तो राज्य छोड़ कर जा रहे हैं, या फिर जेल में वापस जा रहे हैं, क्योंकि सरकार ने इनकी जमानत रद्द कर दी है।
योगी के मुताबिक किसी भी प्रदेश के विकास के लिए वहां की कानून व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए और उनको ख़ुशी है कि उनकी सरकार इसमें सफल साबित हुई है।
योगी ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से वीआईपी व्यवस्था को बंद कर दिया है। पहले राज्य में सिर्फ पांच जिलों को ही प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन अब राज्य के हर जिले में बिजली पहुँच रही है। योगी ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि सभी जिलों को 24 घंटे बिजली मिले। सभी तहसीलों को 20 घंटे और पिछड़े वर्ग के इलाकों में 18 घंटे बिजली पहुंचे।
योगी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 1 करोड़ लोग अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार इन सब लोगों को वैध बिजली के कनेक्शन देगी। अब तक 10 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
इसके अलावा सरकार ने अवैध खनन पर रोक लगायी है। प्रदेश में अवैध बूचड़खाने बंद करवाये हैं। इसके अलावा अवैध रूप से ज़मीन को हड़पना भी बन करवाया है।