Mon. Nov 18th, 2024
    दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया

    दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया से कहा कि सुरक्षा का मामला मानवीय मसले से अलग होना चाहिए। पियोंगयांग अभी सूखे की मार झेल रहा है और उसकी हालिया मिसाइल लांच के बावजूद उन्हें खाद्य सहायता मुहैया करनी चाहिए।

    प्रेसिडेंटल नेशनल सिक्योरिटी ऑफिस के प्रमुख चुंग युई योंग ने योनहाप न्यूज़ एजेंसी से कहा कि “मेरे ख्याल से मानवीय पहलु से खाद्य मामले पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए, विशेषकर हमवतन होने के नाते करना चाहिए।” दक्षिण कोरिया पियोंगयांग में खाद्य समाग्री मुहैया करने की योजना बना रहा है।

    खबरों के मुताबिक, सीओल उत्तर कोरिया को चावल मुहैया करेगा जिससे वह अव्यवस्थित हालातो से उभर आये और ठप पड़ी वार्ता प्रक्रिया को जिन्दा रखने में मदद करें। उत्तर कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया और अमेरिका की आलोचना की थी।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि “दक्षिण कोरिया की सेना को उत्तर कोरिया के हालिया अभियान के बाबत बदनाम करने का कोई अधिकार नहीं है।” उत्तर कोरिया ने इस माह की शुरुआत में दो कम मारक क्षमता वाली मिसाइल को लांच किया था और इसके सिर्फ पांच दिनों के बाद पूर्वी सागर की तरफ प्रक्षेप्य को लांच किया था।

    विश्व के सबसे गरीब राष्ट्रों में से एक उत्तर कोरिया इस वक्त दशकों के सूखे की मार झेल रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के बीते माह की आंकलन के मुताबिक, बीते 10 वर्षों में इस वर्ष की फसल सबसे बेकार है और यह सूखे, गर्म हवाओं और बाढ़ के कारण हुआ है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्क में भोजन ग्रहण स्तर सबसे निम्न पर है। वहां भोजन विविधता सीमित है और परिवार खाने में कमी या काम भोजन ग्रहण करने के लिए मज़बूर है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *