Wed. Apr 24th, 2024
    क़तर एयरलाइन्स

    इराक की राष्ट्र विमान कंपनी ने पडोसी मुल्क सीरिया की राजधानी के लिए विमान यात्रा बहाल कर दी है। साल 2011 की जंग के दौरान इराक ने सीरिया में हवाई यात्रा पर पाबन्दी लगा दी थी। गुरूवार को प्रवक्ता लायथ अल रुबाइए ने कहा कि “इराकी एयरवेज बगदाद से डमस्कस के लिए सप्ताह में एक फ्लाइट का संचालन करेंगे जिसकी शुरुआत शनिवार से होगी।”

    सीरिया का हवाईमार्ग खुला

    उन्होंने कहा कि “दो पड़ोसी मुल्कों के बीच फ्लाइट का बहाल होना बेहद महत्वपूर्ण था। इसकी वजह द्विपक्षीय व्यापार, पर्यटन और सीरिया में इराकी समुदाय की तादाद है। सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने फेसबुक पर अपने आधिकारिक पेज पर इस निर्णय का इस्तकबाल किया है।

    रुबाइए ने कहा कि “बगदाद से डमस्कस के लिए आखिरी फ्लाइट ने दिसंबर 2011 में उड़ान भरी थी। उसी वर्ष सीरिया में संघर्ष के कारण विमान यात्रा सुविधाओं को रोक दिया गया था। अधिकतर एयरलाइन्स ने संघर्ष की सीरिया से उड़ान भरना रोक दिया था। जंगी क्षेत्र से बचने के लिए कई विमानों कंपनियों ने लम्बे मार्गो का चयन किया था।

    सरकार ने साल 2015 से रुसी सेना की मदद से विद्रोहियों को जिहादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। अप्रैल में सीरिया की सरकार ने कहा था कि वह क्षेत्रीय उड्डयन दिग्गज क़तर एयरवेज को देश के ऊपर से उड़ान भरना बहाल करने की मंज़ूरी देने को सहमत है।

    सीरिया-क़तर समझौता

    सीरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि “यह समझौता विनिमय के सिद्धांत पर आधारित है। मसलन सीरियनएयर क़तर के हवाई मार्ग से गुजरेगी और जंग के दौरान भी दोहा की तरफ उड़ान भरना नहीं रोकेगी। सीरिया के हवाई मार्ग का इस्तेमाल रेवेन्यू में वृद्धि के तौर पर देखा जा सकता है।”

    सीरिया को अरब लीग से नवंबर 2011 में बर्खास्त कर दिया गया था और अधिकतर क्षेत्रीय ताकतों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ दांव खेला था। अलबत्ता, सीरिया की सरकार ने रूस और ईरान की मदद से अधिकतर क्षेत्रों पर वापस नियंत्रण हासिल कर लिया है जिन्हे जिहादियों और विद्रोहियों के हाथो गँवा दिया था। सरकार का अब देश के दो-तिहाई हिस्से पर नियंत्रण है।

    यूएई और बहरीन ने डमस्कस में अपने दूतावासों को दोबारा खोला है। जॉर्डन ने बीते वर्ष अक्टूबर में पडोसी मुल्क सीरिया से लगता हुआ एक महत्वपूर्ण मार्ग को वापस खोला था। जानकारों के मुताबिक, यह कदम सीरिया को व्यापक क्षेत्र के साथ व्यापार बहाल करने में मदद करेगा।

    जॉर्डन के अधिकारी सीरिया के हवाई मार्ग को दोबारा खोलने की योजना पर चर्चा के लिए डमस्कस की यात्रा पर आये थे। सीरिया में विवाद मार्च 2011 में शुरू हुआ था, जब सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन शुरू किया था। इस संघर्ष में 370000 लोगो की हत्या की गयी और लाखो लोग विस्थापित हो गए थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *