Sat. May 4th, 2024
    सीमा की जांच करते सैन्य अधिकारी

    उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने सेना की तैनाती वाले इलाके में तनाव को कम करने के लिए जांच कार्य की शुरुआत की है। इसमें तबाह बंकर और गोपनीय टनल की जांच की जा रही है। दोनों राष्ट्रों ने एक किलोमीटर के दायरे में 11 गार्ड पोस्ट को ध्वस्त किया है। साथ ही दोनों ने बीते माह सीमा से सैन्य उपकरण और सैनिक हटा लिए थे। सितम्बर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन से मुलाकात की थी और सैन्य समझौते पर दस्तखत किये थे।

    दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी जांच टीम अपने साथ स्टेथोस्कोप साइज़ के उपकरण लेकर गयी है ताकि अंडरग्राउंड टनल की जानकारी मिल सके। उत्तर कोरिया ने निरंतर कई मिसाइल परिक्षण किये थे और सितम्बर 2017 में सबसे ताकतवर परमाणु परिक्षण किया था। अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने जंग के भय से उत्तर कोरिया को चेताया था।

    हालांकि बीते 12 माह में दोनों राष्ट्रों की नीतियों में कई परिवर्तन आयें हैं। बीते वर्ष नए साल की मुबारक देने के लिए फ़रवरी में किम जोंग ने दक्षिण कोरिया में आयोजित ओलंपिक्स में अपनी देश की टीम को भेजा था और इस वर्ष दोनों राष्ट्रों के बीच तीन बैठकों का आयोजन हो चुका है।

    किम जोंग उन ने साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ बीते जून में सिंगापुर में मुलाकात की थी। मून जे इन ने कहा कि सीमा से सेना को हटाना और दो स्तरीय जांच दोनों देशों के सबंधों में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के मध्य बिना सैन्य तैनाती के इलाके के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था।

    सेना के जांच के दौरान लाइव विडियो को भी प्रसारित किया गया है जिसमे सैनिक टेलिस्कोप और अन्य उपकरण लेकर सीमा पर दौरा कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के मंत्रालय ने कहा कि सैनिकों ने फायरआर्म्स, कर्मचारी वर्ग और चौकसी पोस्ट को हटा दिया और अन्य सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीमा का वातावरण बेहद मैत्रीपूर्ण था, दोनों राष्ट्रों के सैनिकों ने बातचीत की और ध्रूमपान का साझा सेवन किया था।

    किम जोंग उन इस माह के शुरुआत में सीओल जायेंगे, जहां वह दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से चौथी दफा मुलाकात करेंगे। कोरियाई युद्ध की समाप्ति की घोषणा का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था और इसके तहत दोनों राष्ट्र अभी भी जंग के बंधन में बंधे हुए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *