Fri. Nov 22nd, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों एशियाई दौरे पर है। इस दौरान ट्रंप करीब 5 देशों की यात्रा करेंगे। जापान के बाद दक्षिण कोरिया, चीन, वियतनाम व फिलीपींस का दौरा करेंगे।

    ट्रंप का दौरा फिलीपींस की यात्रा के साथ ही 14 नवंबर को समाप्त होगा। डोनाल्ड ट्रंप के एशियाई दौरे का प्रमुख उद्देश्य नॉर्थ कोरिया मुद्दे पर इन देशों को अपने साथ एकजुट करना है। डोनाल्ड अभी तो जापान में है।

    जापान, दक्षिण कोरिया व चीन के साथ बातचीत का मुख्य विषय नॉर्थ कोरिया ही होगा। डोनाल्ड चाहते है कि इस दौरे से वह नॉर्थ कोरिया पर घेराबंदी करने में सफल हो जाए व उस पर दबाव बनाया जा सके। जानकारी के अनुसार 25 साल में यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति का सबसे लंबा एशियाई दौरा है।

    ट्रंप के एशियाई दौरों पर एक नजर

    जापान : 5-7 नवंबर के बीच में ट्रंप का जापानी दौरा है। ट्रंप जापान में पहुंच चुके है। इस दौरान ट्रंप ने जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ गोल्फ का लुत्फ भी लिया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया को लेकर चर्चा होगी। इस दौरान उत्तर कोरिया की चीन से नजदीकी और अमेरिका व जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी।

    दक्षिण कोरिया : 7-8 नवंबर के बीच ट्रंप सियोल से 42 किमी दक्षिण में स्थित कैंप हंफ्रीज जाएंगे। यह वहां अमेरिका का बड़ा सैन्य बेस है। इसके बाद ट्रंप दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात करेंगे। ट्रंप इस दौरान नेशनल असेंबली को भी संबोधित कर सकते है।

    वहीं दक्षिण कोरिया दौरे पर डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि नॉर्थ कोरिया अमेरिका के साथ ही दक्षिण कोरिया पर भी हमले भी चेतावनी दे चुका है।

    चीन : 8-10 नवंबर के बीच में डोनाल्ड ट्रंप चीन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान ट्रंप चीना राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे। नॉर्थ कोरिया का व्यावसायिक दोस्त चीन के साथ डोनाल्ड परमाणु परीक्षण को लेकर भी बातचीत करेंगे। नॉर्थ कोरिया पर लगाम लगाने के लिए डोनाल्ड चीन को साथ में लाने की कोशिश करेंगे।

    वियतनाम : 10-12 नवंबर के बीच में डोनाल्ड ट्रंप दनांग शहर में आयोजित होने वाले एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (एपेक) सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान ट्रंप वियतनाम के राष्ट्रपति के साथ भी मुलाकात करेंगे।

    फिलीपींस : 12-14 नवंबर के बीच में डोनाल्ड ट्रंप मनीला में एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अमेरिका और फिलीपींस के बीच हमेशा से ही मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। इन्हें और अधिक बेहतर बनाने के लिए द्विपक्षीय वार्ता होगी।