Mon. Jan 13th, 2025
    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन उत्तर कोरिया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में उत्तर कोरिया के संदर्भ में एक ट्वीट करते हुए कहा कि यदि उनका रवैया ऐसा ही रहा, तो यह देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा। इसके बदले में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका ने युद्ध की घोषणा की है, और उत्तर कोरिया इसका जवाब जरूर देगा।

    डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से अपने भाषण में कहा था कि अगर उत्तर कोरिया अपने आप को पूरी तरह से परमाणु रहित नहीं करता है, तो उनके पास कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा।

    इसके बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जुंग शुरू हो गयी थी। किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रम्प के नाम एक सन्देश जारी करते हुए कहा था कि ट्रम्प एक ‘भोंकता कुत्ता’ है। इसके अलावा उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प का इस तरह अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाषण देना उचित नहीं है, और अमेरिका को इसका फल भुगतना होगा।

    ट्रम्प ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कोरियाई विदेश मंत्री का भाषण सुना और यदि वह किम जोंग की भाषा बोलते रहे, तो उनका देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा।

    कोरियाई विदेश मंत्री ने कहा, ‘चूँकि अमेरिका ने हम पर युद्ध की घोषणा कर दी है, तो हमें भी इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है। इसके बदले हम अमेरिका के लड़ाकू विमानों को नष्ट कर सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ट्रम्प ने कहा है कि उनका देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा। यह तो समय ही बताएगा कि कोनसा देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा?

    इसपर अमेरिका की रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता रोबर्ट मन्निंग ने कहा, ‘अगर उत्तर कोरिया अपना उत्तेजित रवैया नहीं त्यागता है, तो हम अपने राष्ट्रपति को इससे निपटने के लिए सभी विकल्पों की जानकारी देंगे।’

    चीन के संयुक्त राष्ट्र में दूत लिऊ जीई ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह मसला बातचीत से सुलझ जाए। युद्ध किसी के लिए भी सही नहीं है।

    उत्तर कोरिया ने हाल ही में कहा है कि वे बहुत जल्द एक और बड़ा परिक्षण कर सकते हैं। इससे जापान और आसपास के देशों में चिंता का विषय बना हुआ है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।