अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में उत्तर कोरिया के संदर्भ में एक ट्वीट करते हुए कहा कि यदि उनका रवैया ऐसा ही रहा, तो यह देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा। इसके बदले में उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका ने युद्ध की घोषणा की है, और उत्तर कोरिया इसका जवाब जरूर देगा।
Just heard Foreign Minister of North Korea speak at U.N. If he echoes thoughts of Little Rocket Man, they won't be around much longer!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 24, 2017
डोनाल्ड ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से अपने भाषण में कहा था कि अगर उत्तर कोरिया अपने आप को पूरी तरह से परमाणु रहित नहीं करता है, तो उनके पास कोरिया को पूरी तरह से नष्ट करने के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा।
इसके बाद दोनों देशों के बीच जुबानी जुंग शुरू हो गयी थी। किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रम्प के नाम एक सन्देश जारी करते हुए कहा था कि ट्रम्प एक ‘भोंकता कुत्ता’ है। इसके अलावा उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प का इस तरह अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाषण देना उचित नहीं है, और अमेरिका को इसका फल भुगतना होगा।
ट्रम्प ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कोरियाई विदेश मंत्री का भाषण सुना और यदि वह किम जोंग की भाषा बोलते रहे, तो उनका देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा।
कोरियाई विदेश मंत्री ने कहा, ‘चूँकि अमेरिका ने हम पर युद्ध की घोषणा कर दी है, तो हमें भी इसका जवाब देने का पूरा अधिकार है। इसके बदले हम अमेरिका के लड़ाकू विमानों को नष्ट कर सकते हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ट्रम्प ने कहा है कि उनका देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा। यह तो समय ही बताएगा कि कोनसा देश ज्यादा दिन नहीं रहेगा?
इसपर अमेरिका की रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता रोबर्ट मन्निंग ने कहा, ‘अगर उत्तर कोरिया अपना उत्तेजित रवैया नहीं त्यागता है, तो हम अपने राष्ट्रपति को इससे निपटने के लिए सभी विकल्पों की जानकारी देंगे।’
चीन के संयुक्त राष्ट्र में दूत लिऊ जीई ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह मसला बातचीत से सुलझ जाए। युद्ध किसी के लिए भी सही नहीं है।
उत्तर कोरिया ने हाल ही में कहा है कि वे बहुत जल्द एक और बड़ा परिक्षण कर सकते हैं। इससे जापान और आसपास के देशों में चिंता का विषय बना हुआ है।