Thu. Dec 26th, 2024
    उत्तम पुरुष

    विषय-सूचि

    उत्तम पुरुष की परिभाषा

    उत्तम पुरुष वह होता है जो बोलता है अथवा बात करता है। इसे वक्ता भी कहते हैं। वक्ता मतलब बोलने वाला।

    इसे हम अंग्रेजी में ‘first person’ कहते हैं। वक्ता खुद के बारे में  बताने के लिए मैं, मुझे, मुझको, मेरा, मेरी आदि शब्दों का प्रयोग करता है।

    उत्तम पुरुष के उदाहरण

    • मैं खाना खाना चाहता हूँ।

    जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्य में देख सकते हो वक्ता स्वयं खुद के बारे में बता रहा है। वह अपनी खाना खाने की चाहत को उजागर कर रहा है। यहाँ बस वक्ता स्वयं के बारे में बात कर रहा है। उपर्युक्त वाक्य में मैं शब्द प्रयुक्त हुआ है। अतः ये उदाहरण उत्तम पुरुष के अंतर्गत आएगा।

    • मेरा नाम विकास है।

    ऊपर दिए गए वाक्य में वक्ता अपना नाम श्रोताओं को बता रहा है। इस वाक्य में वक्ता के अलावा किसी के बारे में बात नहीं हो रही हैं। उपर्युक्त वाक्य में मेरा शब्द प्रयुक्त हुआ है। यह वक्ता की तरफ संकेत कर रहा है। अतः ये वाक्य उत्तम पुरुष के अंतर्गत आयेगा।

    • मैं दिल्ली में रहता हूँ।
    • मैं जयपुर जा रहा हूँ।
    • मैं दिन में तीन बार खाना खाता हूँ।

    ऊपर के तीनों वाक्यों में मैं शब्द प्रयुक्त हुआ है एवं हम जानते हैं कि यह शब्द वक्ता स्वयं के लिए प्रयोग करता है। यहाँ वक्ता के सिवाय किसी के बारे में बाते नहीं हो रही। अतः यह वाक्य उत्तम पुरुष के अंतर्गत आएगा।

    • मेरे बहुत सारे दोस्त हैं।

    जैसा कि आप ऊपर दिए गए वाक्यों में देख सकते हैं मेरे शब्द का प्रयोग किया गया है। यह शब्द वक्ता स्वयं के लिए प्रयोग करता है। यहाँ वाक्य में वक्ता अपने दोस्तों के बारे में बता रहा है। यहाँ यह वाक्य उत्तम पुरुष के अंतर्गत आयेगा।

    • मुझे स्कूल जाना पसंद है।
    • मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।

    ऊपर दिए गए अन्य उदाहरणों में जैसा की आप निश्चित ही देख सकते हैं, यहाँ ऐसे शब्द जैसे मुझे एवं मेरे का प्रयोग किया गया है। जैसा की हमने ऊपर पढ़ा की जब वाक्यों में मुझे एवं मेरे जैसे शब्दों का प्रयोग किया जाता है, तो वक्ता अपने खुद से संबंधित तथ्यों के बारे में बता रहा होता है। अतः ऊपर दिए गए उदाहरण उत्तम पुरुष के अंतर्गत आयेंगे।

    उत्तम पुरुष के कुछ अन्य उदाहरण :

    • मेरा घर मुंबई में है।
    • मेरे पापा बहुत अच्छे हैं।
    • मुझको बरसात पसंद है।
    • मुझको बारिश में भीगना पसंद नहीं है।

    इस विषय के बारे में यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *