उज्बेकिस्तान राष्ट्रपती शावकत मिर्जीयोयेव कल भारत के दौरे पर आएंगे। वे रविवार को नई दिल्ली पहुंचेगे। अपनी इस यात्रा के दौरान उज़बेक राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्वीपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उज्बेक राष्ट्रपति शावकत मिर्जीयोयेव अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को भारत पहुंचेगे। इस दौरे में उनके साथ, उनकी पत्नी और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी भारत पहुंचेगे। रविवार को वे पहले आगरा का दौरा करेंगे।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा। औपचारिक स्वागत किए जाने के बाद राष्ट्रपति मिर्जीयोयेव, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के समाधीस्थल राजघाट जाकर उन्हें पुष्प अर्पण करेंगे।
राजघाट से लौटने के बाद, सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उज्बेक राष्ट्रपति के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत हैदराबाद हाउस में होगी।
अपने दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शावकत मिर्जीयोयेव, भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति की यह भारत यात्रा दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय, क्षेत्रीय, रणनीतिक साझेदारी से जुड़े, और आर्थिक विषयों पर वार्ता करने के लिए अवसर मुहैय्या कराएगा।”