Thu. Jan 23rd, 2025
    रेलवे काउंटर्स पर भीम ऐप्प की शुरूआत

    आॅनलाइन तरीके से आरक्षित टिकटों की बुकिंग में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में सरकार ने उत्साहित होकर भीम ऐप के जरिए टिकट बुक कराने पर जोर दिया है। रेलवे विभाग ने गुरूवार को कहा कि भीम ऐप के ​जरिए टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है। रेलवे बोर्ड ट्रैफिक सदस्य मोहम्मद जमशेद ने कहा कि यात्री शुक्रवार से टिकट बुक कराने के लिए भीम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    जमशेद ने कहा कि नोटबंदी से पहले करीब 58 फीसदी आरक्षित टिकट आॅनलाइन बुक कराए गए, लेकिन अक्टूबर 2016 के बाद से यह संख्या बढ़कर 70 फीसदी हो गई है। विमुद्रीकरण से राहत दिलाने के लिए पीएम मादी ने भीम ऐप को प्रमोट किया था, इस सरकारी ऐप के जरिए डिजिटल ट्राजेंक्शन आसानी किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी बैंक खाते के विवरण की आवश्यकता नहीं है, और ना ही इस ऐप के जरिए अनावश्यक रूप से शुल्क लिए जाते हैं।

    मेंबर मेंबर ट्रैफिक मोहम्मद जमशेद ने इस बात की जानदारी कि अब पूरे देश के 3000 से ज्यादा पीआरएस काउंटर्स पर भीम ऐप के जरिए डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था शुरू की जा रही है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 से ई-टिकटिंग के डिजिटल पेमेंट में बढ़ोतरी देखने को जरूर मिली है, लेकिन पीआरएस काउंटर्स पर कैशलेस ट्राजेंक्शन केवल 2-3 फीसदी तक ही सीमित है।

    जमशेद का कहना है कि आरक्षित (टिकट) श्रेणी के करीब 3-5 करोड़ लोग अब ई टिकट बुक कराने के दौरान डिजिटल पेमेंट करते हैं। काउंटर्स से आरक्षित टिकट बुक कराने वाले लोगों की संख्या करीब 30 फीसदी है। उन्होंने कहा कि, काउंटर्स पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए कार्ड स्वाइपिंग मशीनें लगा दी गई हैं।

    जमशेद ने कहा कि जो यात्री टिकट भुगतान कार्ड अथवा कैश से नहीं, ​बल्कि फोन के जरिए करना चाहते हैं, हम ऐसे यात्रियों की मदद के लिए भीम ऐप की शुरूआत करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम कल से यूपीआई शुरू कर रहे हैं, अब अपने मोबाइल हैंडसेट के जरिए काउंटर से आरक्षित टिकट का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

    जमशेद ने कहा कि हर रोज करीब 80 करोड़ रूपए मूल्य की ई​​-टिकटिंग होती है, जिसमें करीब 30 करोड़ रूपए के आरक्षित टिकटों की खरीददारी रेलवे आरक्षण केंद्रों से की जाती है। जब कि 97 फीसदी टिकटों का भुगतान नकद में किया जाता है।
    ई-टिकटिंग में हो रही बढ़ोतरी तथा कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार और रेलवे विभाग ने काउंटर्स पर भीम ऐप शुरू करने का निर्णय लिया है।