Mon. Dec 23rd, 2024
    ईशा अम्बानी की शादी
    आजकल मुंबई की हर गली अम्बानी परिवार क्र रिसेप्शन समारोह की तरफ ही जाती है। आज शाम को यह समारोह रखा गया था। ईशा अम्बानी और आनंद पिरामल की शादी 12 दिसम्बर को हुई थी जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारों में आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण शामिल थे।
    समारोह का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन मेहमानों को ढोकला परोसते नज़र आ रहे हैं। शादी में लगभग 710 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं और हम ये कह सकते हैं कि यह आजतक की सबसे बड़ी शादी थी और जन आमिर और अमिताभ ने ढोकला परोस दिया तो यह और भी बड़ी हो गई।

    अमिताभ बच्चन और आमिर खान अम्बानी परिवार के सदस्य की तरह ही हैं और गुजराती परिवार की यह परंपरा है कि खाना घर के सदस्य ही परोसते हैं और अमिताभ और आमिर यही कर रहे थे।

    रिसेप्शन में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने रेड कारपेट पर वाक किया। अंतर्राष्ट्रीय कलाकार बेयोंसे ने ईशा अम्बानी के संगीत में प्रस्तुति भी दी है। संगीत में शाहरुख़ खान, गौरी खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और आमिर खान दिल खोल कर नाचे हैं। समारोह की तस्वीरें और विडियो इन्टरनेट पर वायरल हो गए हैं।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *