न्यूयॉर्क, 14 जून (आईएएनएस)| ओमान की खाड़ी में तेल वाहक दो जहाजों पर हमले को लेकर अमेरिकी आरोपों को ईरान (Iran) ने शुक्रवार को स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया। अमेरिका ने हमले में तेहरान का हाथ होने का आरोप लगाया था।
ओमान सागर में गुरुवार को जापानी जहाज कोकुका करेजियस और नार्वे की एक कंपनी का जहाज फंट्र अल्टेयर में विस्फोट के बाद चालक दल के दर्जनों सदस्यों को बचाया गया।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने यह कहते हुए इस अकारण हमले के लिए ईरान पर दोषारोपण किया कि वाशिंगटन को खुफिया से मिली जानकारी के आधार पर पता चला है कि हमले में किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया।
सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सरकार स्पष्ट तौर पर अमेरिका के उस दावे को खारिज करती है, जिसमें तेल टैंकर पर किए गए हालिया हमले के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने घटना की कड़ी निंदा की है।