Thu. Apr 25th, 2024
    इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर शंघाई सहयोग संघठन की ओपेनिंग सेरेमनी में कूटनीतिक प्रोटोकॉल को तोड़ा है। यह आयोजन किर्ग़िज़स्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित था। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है जो काफी वायरल हो रही है।

    इस वीडियो में इमरान खान कुर्सी पर बैठे हुए हैं जबकि अन्य राज्य के प्रमुखों के आगमन पर अन्य सब खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं। यह आभास होने पर कि वह शायद अकेले ही बैठे हैं ववाह खड़े हो गए और दोबारा दुसरे नेताओं के बैठने से पूर्व ही खुद बैठ गए।

    इससे पहले इमरान खान ने सऊदी अरब में आयोजित 14 वें इस्लामिक सहयोग संघठन में कूटनीतिक प्रोटोकॉल को तोड़ा था। सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ से बातचीत के दौरान इमरान खान ने भाषा रूपांतरण करने वाले से बातचीत की और इससे पहले सन्देश बादशाह को ट्रांसलेट किया जाता वह वहां से चले गए और बादशाह कोई प्रतिक्रिया न दे सके।

    यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और इमरान खान की आलोचना की गयी थी। खान के देशवासियों और सऊदी अरब ने बादशाह का असम्मान करने के लिए काफी निंदा की थी। इसके बाद बादशाह सलमान ने पाकिस्तान के साथ मुलाकातों को रद्द कर दिया था।

    एससीओ के सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में विकास के बाबत कहा कि “किसी भी संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है। पाकिस्तान अफगानी नियंत्रित और अफगान स्वीकृत प्रक्रिया के जरिये ही शान्ति और सुलह के प्रयासों का पूरा समर्थन करता है। पाकिस्तानी की विदेशी नीति में शान्ति और विकास प्रमुख है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *