Thu. Nov 14th, 2024
    तालिबान के लड़ाके

    ईरान के एक वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि देश की सरकार की तालिबान के साथ बातचीत जारी है। ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी अली शम्खानी ने कहा कि तालिबान के साथ हुई बातचीत और संपर्क के बाबत अफगान सरकार ने हमें इत्त्लाह कर दिया है, और यह प्रक्रिया जारी रहेगी।

    अलबत्ता तालिबान के साथ बातचीत के स्थान के बाबत कोई जानकारी नहीं दी गयी है। ख़बरों के मुताबिक शम्खानी ने काबुल यात्रा के दौरान अफगान विभाग से इस बाबत चर्चा की थी।

    उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्थिरता में इस्लामिक रिपब्लिक हमेशा एक प्राथमिक स्तंभों में शुमार रहेगा और अफगान सुरक्षा मसलों को सुलझाने के लिए दोनों देशों का सहयोग मददगारी सिद्ध होगा।

    हाल ही में यूएई में तालिबान प्रतिनिधियों ने अफगान सरकार के अधिकारीयों, अमेरिकी राजदूत व अन्य लोगों से शांति के बाबत बातचीत की थी। साल 1996-2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार रही थी। केवल सऊदी अरब, यूएई और पाकिस्तान ने तालिबान की सरकार को मान्यता दी थी।

    तालिबान अफगान सरकार से सीधे बातचीत के लिए इनकार करता है, उसके मुताबिक अफगानिस्तान की सरकार अमेरिका के हाथो की कटपुतली है और इसलिए तालिबना अमेरिका के साथ बातचीत करने को प्राथमिकता देता है।

    अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया में तालिबान को शामिल करने के लिए अमेरिका इच्छुक हैं और तालिबान को एक सुरक्षा तंत्र का ऑफर दिया है, जिसमे विद्रोहियों के लिए नौकरी के अवसर होंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *