Thu. Jan 23rd, 2025
    जानिए इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में...

    आज सोमवार है और आज से कुछ दिनों बाद, सिनेमा आपको एक नयी दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है। हर बार की तरह, इस हफ्ते भी बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई रोमांचक फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। मगर इस बार फिल्मो का कंटेंट अलग है।

    जहाँ एक तरफ, बॉलीवुड में करण जौहर का सबसे महत्वकांशी प्रोजेक्ट ‘कलंक‘ रिलीज़ हो रहा है जो इन दिनों बॉलीवुड की सबसे बड़ी और चर्चित फिल्म बनी हुई है, वही हॉलीवुड दर्शको के लिए तो ये सप्ताह उलझन में डालने वाला हो सकता है। इस सप्ताह दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही है जिन्हें लेकर उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। तो आइये, बिना समय गवाए जानते हैं इन फिल्मो के बारे में-

    इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड फिल्में-

    कलंक

    अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित इस पीरियड-ड्रामा फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म को लेकर दर्शको के मन में पहले ही मेकर्स ने बहुत उत्सुकता पैदा कर दी है और फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।

    इस सप्ताह रिलीज़ होने वाली हॉलीवुड फिल्में-

    द कर्स ऑफ़ द वीपिंग वुमन

    लिंडा कार्डेलिनी, पेट्रीसिया वेलास्केज़, मैरिसोल रामिरेज़ और इरेन केंग अभिनीत फिल्म सिंगल मदर के बच्चों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक बुरी आत्मा से ग्रस्त हैं। 1970 के दशक में लॉस एंजिल्स में स्थापित, हॉरर थ्रिलर ला लालोना की लैटिन अमेरिकी किंवदंती को जीवंत करता है, जो माना जाता है कि रात को डंठल और बच्चों का शिकार करता है।

    आफ्टर

    एना टॉड की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म एक जवान लड़की की ज़िन्दगी के बारे में दिखाएगी जिसे एक ऐसे लड़के से प्यार हो जाता है जिसका कोई गहरा राज़ है और वो सब उनके उतार-चढ़ाव भरे रिश्ते में होता है। इस रोमांटिक-ड्रामा में जोसफीन लैंगफोर्ड और हीरो फिएनेस-टिफिन नज़र आयेंगे।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *