Thu. Dec 19th, 2024
    पेटीएम मॉल

    देश के सबसे बड़े मोबाइल बैंक पेटीएम ने इस त्यौहार के सीजन पर ग्राहकों के लिया बड़ा खुलासा किया है। पेटीएम बहुत जल्द अपनी सहायक कंपनी पेटीएम मॉल का ऑनलाइन ऐप लांच करने जा रहा है। इसके तहत आप घर बैठे करीबन 15000 ब्रांड की करीबन 6 करोड़ वस्तुऐं खरीद सकते हैं।

    पेटीएम के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि देश में बड़े ऑनलाइन रिटेलर और छोटे ऑफलाइन रिटेलर के बीच बड़ी टक्कर जारी है। ऐसे में छोटे ऑफलाइन रिटेलर पीछे छूटते दिख रहे हैं। पेटीएम मॉल के जरिये इन छोटे रिटेलर को भी बेहतर अवसर दिए जाएंगे, जिससे वे अच्छी कमाई कर सकें।

    इस नए ऐप के जरिये आप ऐपल, सैमसंग, एलजी, ओप्पो, सोनी, एचपी, लेनोवो, जेबीएल, फिलिप्स, प्यूमा, ऐलन सॉली, ली, पेपे, लिवाइस, वेरो मोडा, वैन ह्यूसैन, वुडलैंड, कैटवॉक, स्केचर्स, रेड टेप, क्रॉक्स और फॉसिल समेत कई ब्रांड के उत्पाद खरीद सकते हैं। जैसे ही आप मोबाइल ऐप पर आर्डर करेंगे, आप के सबसे समीप स्टोर से आप तक आपका ऑर्डर पहुंचा दिया जाएगा।

    इसके अलावा ग्राहक आर्डर देते वक़्त अपना जीएसटी आईएन नंबर भी दे सकते हैं, जिसके तहत वे बाद में टैक्स वापस लेने का दावा कर सकते हैं। पेटीएम के मुख्य कार्य अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया, ‘हमारा मिशन विश्वसनीय खरीदारी प्लेटफार्म का निर्माण करना है, जहां उपभोक्ता असली प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और अपने निकटतम ब्रांड अधिकृत स्थानीय रिटेलर से उनकी डिलिवरी पा सकते हैं। हम भारत के सबसे बड़े विश्वसनीय रिटेल इकोसिस्टम का निर्माण करने के मिशन पर है।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।