Fri. Apr 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ कैलाश यात्रा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी ने इस भवन को बनाने की घोषणा की थी।

    आज योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचेंगे और इस भवन का निर्माण कार्य शुरू करेंगे। इसके साथ ही कैलाश मानसरोवर जाने वाले भक्तों को योगी ने आर्थिक सहायता भी देने का वायदा किया है। योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक यदि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाना चाहता है, तो उसे सरकार एक-एक लाख रूपए की सहायता देगी।

    योगी के इस भवन बनाने के फैसले पर लोगों ने कई तंज कसे थे। लोगों का मानना था कि यह अखिलेश सरकार के बनाये गए भव्य हज हाउस के बदले बनाया है। अखिलेश सरकार ने गाजियाबाद में ही बनवाया था, जिसे लोगों ने मुस्लिम समुदाय को संतुष्ट करने का कदम बताया था।

    आगे पढ़ें : बच्चों की मौत पर योगी का शर्मनाक बयान

    इससे पहले कल योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ का दौरा किया था। इस दौरे पर योगी ने प्रदेश में हुई बच्चों की मौत पर बड़ा बयान दिया था। योगी ने कहा था कि जनता को हर जिम्मेदारी सरकार पर नहीं थोपनी चाहिए। जनता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए, और प्रदेश के विकास में अपनी हिस्सेदारी देनी चाहिए।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।