इस्लामिक मुल्कों से इस्लामिक स्टेट का प्रभाव अब भारत पर भी पड़ रहा है। केरला पुलिस ने पुष्टि की कि राज्य के 10 लोग अफगानिस्तान के इस्लामिक स्टेट (चरमपंथी समूह) में शामिल हुए हैं। मथ्रुभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नूर जिले के अज्हिकोड़े और पूथापारा के दो परिवारों और कुरुवा के एक आदमी ने आईएस को जॉइन किया है।
केरला पुलिस के हवाले से खबर मिली कि अफगानिस्तान और सीरिया में इस्लामिक समूह में भर्ती होने के लिए केरल से 10 लोग फरार हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भागे हुए लोगों ने 20 नवम्बर को कहा था कि वे कर्नाटक के मैसूर में जा रहे हैं। जब यह परिवार वापस लौटकर अन्हीं आये तो पुलिस ने खोजी अभियान की शूरुआत की।
रिपोर्ट के मुताबिक 10 लोग, के सज्जाद, उसकी पत्नी और दो बच्चे इसके लावा अनवर, उसकी पत्नी और तीन बच्चे और टी पी निस्साम केरल से सीधा यूएई गए थे। पुलिस को शक है कि इसके बाद वह अफगानिस्तान गए क्योकि सीरिया में आईएस के ठिकानों को तबाह कर दिया है।
इस परिवार के इस्लामिक स्टेट से पुराना रिश्ता था। अनवर की पत्नी अफ्सीला अपने दो बच्चों सलमान और सफवान के साथ आईएस को जोइन करते हुए मारी गयी थी। यह पहली बार नहीं है जब केरला के लोग आईएस में भर्ती हो रहे हैं। इस आतंकी संगठन में भर्ती होने वाले 13 बच्चों समेत 35 लोगों को तुर्की की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यक़ीनन इन परिवारों के सदस्यों की मृत्यु ने ही इन्हें इस्लामिक संगठन में भर्ती होने के लिए मजबूर किया होगा।