फॉक्सवैगन का कहना है कि भारत में माहौल अभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए अनुकूल नहीं है। फॉक्सवैगन के अनुसार भारत सरकार अपने देश में इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर संजीदा नहीं है।
फॉक्सवैगन के डायरेक्टर स्टीफेन नैप ने कहा है कि, “इलैक्ट्रिक कारों को लेकर भारत में एक राजनीतिक दृष्टिकोण की जरूरत है, देश को चाहिए कि वो इन्हे प्रोत्साहित करने के लिए इनपर सब्सिडी जैसी योजनाएँ लागू करे।”
नैप के अनुसार अभी भारत में इन कारों के लिए एक माहौल का निर्माण करना पड़ेगा।
सरकार को चाहिए कि वो इन पर अधिक से अधिक सब्सिडि दे, ताकि इन कारों के बाज़ार को कुछ तेज़ी मिल सके, इसके अलावा देश को चाहिए कि वो पहले इन कारों को लेकर चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करे, उसके बगैर देश में इन कारों का बाज़ार में टिक पाना नामुमकिन है।
इस अलावा नैप ने कहा कि “डीज़ल-पेट्रोल कारों से इलैक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ने को लेकर उनका दृष्टिकोण बहुत ही बड़ा है।”
फॉक्सवैगन अगले कुछ ही सालों में करीब 70 नए इलैक्ट्रिक वाहन लेकर आएगी।
फॉक्सवैगन ने भारत अगले 5 वर्षों में 8 हज़ार करोड़ डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है। जिसके तहत फॉक्सवैगन अब एसयूवी का उत्पादन करेगी। फॉक्सवैगन के अनुसार पहला उत्पाद वर्ष 2020 तक लोगों के सामने आ जाएगा।