पाकिस्तान के वजीर-ए-आज़म बनने के बाद इमरान खान पहले दौरे पर सऊदी अरब के शाही मेहमान बनेंगे। विदेश कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री का पहला दो दिवसीय विदेशी दौरा 18 सितम्बर से शुरू होगा।
सऊदी अरब में वह शहंशाह सलमान बिन अब्दुला अज़ीज़ और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात करेंगे। क्रिकेट का मैदान को अलविदा कह सियासी जमीं पर उतरे इमरान खान रियाद में शहंशाह सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शिरकत करेंगे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री और वित्त सलाहकार भी गये हैं। ये मंत्री द्विपक्षीय वार्ता में अपने समकक्षियों से मुलाक़ात करेंगे।
इस्लामिक सहकारी संगठन के सचिव युसूफ बिन अहमद ने बताया की पाकिस्तानी हुक्मरान मदिना में ज़िहारत और उमरा करेंगे।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधि सऊदी अरब से संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेंगे।
इमरान खान यूएइ के शहजादे मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नहेन के न्यौते पर 19 सितम्बर को अबू धाबी पहुचेंगे। दोनों राष्ट्रों के प्रमुखों के मध्य यहां द्विपक्षीय वार्ता होगी।
सुचना स्त्रोत: दा हिंदू