पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान शनिवार को मध्य पूर्व के दौरे पर जायेंगे। इस यात्रा के दौरान वह सऊदी अरब और ईरान के बीच मध्यस्थता करने की कोशिश करेंगे। पाक अधिकारियो के मुताबिक, इमरान खान रविवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करेंगे जिसके बाद वह सऊदी सल्तनत के लिए रवाना होंगे।
गुरूवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने खान की आगामी यात्रा का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि “मैं आपको अपडेट देता रहूँगा, जब चीजे तय होती रहेंगी।”
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री का यह दौरा सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर हो रही है इमरान खान से ईरान के साथ तनाव को कम करने के बाबत पूछा जायेगा क्योंकि सऊदी अरब जंग नहीं लड़ना चाहता है।