Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तानी वित्त मंत्रीन असद उमर

    पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की बिगड़ते हालात की आलोचनाओं के बाद वित्त मंत्री असद उमर ने गुरूवार को कैबिनेट के समक्ष अपने इस्तीफा सौंप दिया था। हालाँकि उनकी जगह वित्त मंत्री के पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति की सूचना जाहिर नहीं की है।

    अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ इस्लामाबाद की बैलआउट पैकेज के लिए बातचीत जारी है और साल 1998 से पाकिस्तान अभी तक 13 राहत पैकेज ले चुका है।

    ट्वीटर पर असद उमर ने कहा कि “कैबिनेट में फेरबदल के साथ प्रधानमंत्री मुझे वित्त की बजाये ऊर्जा मंत्री का पद सौंपने के इच्छुक है। हालाँकि मैंने उनकी सहमति से कैबिनेट में कोई भी पद न लेने का निर्णय किया था।” पूर्व वित्त मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “कैबिनेट से हटने के बावजूद भी उनका समर्थन इमरान खान को है। मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें राज़ी किया कि मैं किसी भी पद को नहीं चाहता हूँ।”

    उन्होंने कहा कि “इसका मतलब यह कतई नहीं है कि मैं नए पाकिस्तान के नजरिये को समर्थन करने के लिए उपस्थित नहीं रहूँगा। अपने पद में बदलाव के बाबत सबसे पहले मैंने बीती रात को बोला था। प्रधानमंत्री के साथ मेरी चर्चा के मुताबिक कैबिनेट में अन्य बदलावों आज या कल सुबह घोषणा कर दी जाएगी।”

    असद उमर की दो बार आईएमएफ के साथ बातचीत विभिन्न मतभेदों के कारण स्थगित हो गयी थी। बीते वर्ष सितम्बर में पाकिस्तान ने आईएमएफ से बेलआउट पैकेज लेने का निर्णय लिया था लेकिन चीजे पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के हक़ में नहीं गयी क्योंकि आईएमएफ के मांग के मुताबिक सत्ताधारी दल राजनीति के कारण निर्णय लेने के लिए अनिच्छुक था।

    वांशिगटन की यात्रा के दौरान असद उमर ने कहा था कि “समझौता फाइनल हो चुका है और बेलआउट पैकेज से सम्बंधित सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। अप्रैल एक अंत तक आईएमएफ का प्रतिनिधि समूह पाकिस्तान की यात्रा पर आएगा।

    नकदी के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को उभारने के लिए इमरान खान ने चीन, सऊदी अरब और यूएई की यात्रा की थी और तीनो ही देशों से पाकिस्तान को सहायता पैकेज मिला था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *