Fri. Nov 22nd, 2024
    नारायण मूर्ति इनफ़ोसिस

    भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इनफ़ोसिस पिछले कुछ दिनों में काफी चर्चाओं में रही है। सबसे पहले कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी विशाल सिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दिया। उसके बाद कंपनी के बोर्ड और संस्थापक नारायण मूर्ति के बीच कलह, और अब नारायण मूर्ति को कंपनी छोड़ने पर विवश होना।

    इनफ़ोसिस के बोर्ड के एक सदस्य ओमकार स्वामी ने नारायण मूर्ति से कहा कि वे कंपनी को छोड़कर चले जाएँ और कंपनी को अपने ढंग से काम करने दें। ओमकार स्वामी ने कहा, ‘बहुत हो गया। अपने कर्मों से कंपनी को और नुकसान मत पहुंचाओ। अपने कार्यकाल के दौरान आपने कंपनी का जो भी नुकसान किया है, कंपनी को उससे उबरने का मौका दो और निवेशकों के पैसे लौटाने दो।’

    स्वामी ने मूर्ति को याद दिलाया कि किस तरह उन्होंने विशाल सिक्का को 2014 में इस्तीफा देने को कहा था और कहा कि अगर कोई अन्य बोर्ड का सदस्य ऐसा करता, तो क्या वो इसको स्वीकार कर लेते?

    स्वामी ने कहा कि मूर्ति के किसी भी काम से ऐसा नहीं लगता कि वो कंपनी के हित में चाहते हैं। ऐसा सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि बोर्ड के सभी सदस्यों को लगता है।

    स्वामी ने अपने बयां के अंत में कहा, ‘मैंने व्यापार जगत में आपसे ज्यादा किसी और को नहीं माना। मुझे ऐसा कहने के लिए माफ़ कर दो। लेकिन काश, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ती।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।