Thu. Dec 19th, 2024
    कार्तिक आर्यन सारा अली खान, लव आजकल 2

    सारा अली खान और कार्तिक आर्यन तबसे चर्चा में हैं जब से सारा ने ‘कॉफ़ी विथ करण’ पर कार्तिक को डेट करने की इच्छा जताई थी। उसके बाद चाहे वह ‘केदारनाथ’ का प्रमोशन हो या फिर ‘सिम्बा’ का, सारा ने लगातार कार्तिक की प्रशंसा की है।

    कार्तिक ने भी कई बार मीडिया के सामने सारा अली खान की तारीफ़ की है। इन सब के बावजूद सारा, कार्तिक को इन्स्टाग्राम पर मैसेज नहीं भेजा। बॉक्स ऑफिस इंडिया से एक साक्षात्कार में सारा को यह सलाह दी गई कि वह कार्तिक को इन्स्टाग्राम पर मैसेज क्यों नहीं करती?

    इसपर सारा ने कहा कि, “नहीं, नहीं, नहीं ….! मैंने यह हर जगह कहा है। इतना भी डेस्पेरेट नहीं। माँ ने कहा है कि तुम्हे इंतज़ार करना चाहिए इसलिए मैं इंतज़ार कर रही हूँ।

    हालाँकि सारा ने बताया है कि जब कार्तिक उन्हें डेट पर जाने के लिए पूछेंगे तो वह क्या कहेंगी? सारा ने कहा कि, “हाँ चलो! हमें कॉफ़ी पसंद है या हम दोनों फ़िल्म भी देख सकते हैं। अरे वाह! मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कार्तिक।”

    अब सारा, कार्तिक को डेट करेंगी या नहीं यह नहीं पता पर एक कार्यक्रम के दौरान सारा ने वरुण धवन के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। सारा की यह विश सच होने वाली है। खबर यह है कि रेमो डिसूजा की अगली फ़िल्म ABCD 3 में सारा को लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म में परेश रावल नहीं विवेक ओबेराय करेंगे काम

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *