Sun. Nov 17th, 2024
    इंदु सरकार

    देश भर में इन्दु सरकार को लेकर काफी विवाद चल रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा है कि “1975 में देश में लगी इमरजेंसी पर बनी फिल्म इंदु सरकार कांग्रेसियों को आहत करेगी और यही नरेंद्र मोदी चाहते हैं।”

    आपको बता दें कि मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म इन्दु सरकार में 1975-77 के बीच के आपातकालीन दौर को दिखाया है। इसमें कांग्रेस नेता इंदिरा गाँधी और संजय गाँधी मुख्य रूप से थे। इस कारण से कांग्रेस के नेता इस फिल्म को लेकर इतना रोष जता रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि इस फिल्म में कांग्रेस से जुडी विवादित घटनाओं को दिखाया गया है।

    वीरप्पा मोइली ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी इस फिल्म के जरिये कांग्रेस को नीचे दिखाना चाहते हैं। मोइली ने कहा कि, ‘लेकिन वास्तव में ऐसी ही हरकतें बीजेपी को नुकसान पहुंचाएंगी। ये सब चीजें बीजेपी को सत्ता से बाहर जाने में मदद करेंगी। वे जितना ज्यादा ये सब करेंगे, उतना ही उनके लिए बाहर होने के दरवाजे खुलेंगे।’

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।