Mon. Dec 23rd, 2024

    यदि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके थक गए हैं, और अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

    1. इंस्टाग्राम को मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें।

    इस स्टेप में आपको लॉग इन स्क्रीन दिखेगी, जिसमें आपको अपने यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।

    2. अपनी आईडी के खुलने के बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाएँ। प्रोफाइल पेज पर जाने के लिए यहाँ बताये स्थान पर क्लिक करें।

    instagram account delete step 2 in hindi

    3. जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल के पेज पर जायेंगे, आपको निम्न स्क्रीन दिखेगी।

    प्रोफाइल पेज पर आपको ‘edit profile’ पर जाकर क्लिक करना होगा।

    instagram account delete step 3 in hindi

    4. ‘edit profile’ पर क्लिक करने के बाद निम्न स्क्रीन खुलेगी।

    instagram account delete step 4 in hindi

    प्रोफाइल पेज के नीचे आपको अकाउंट ब्लॉक करने का आप्शन मिलेगा।

    यहाँ लिखा होगा, ‘temporarily disable my account’ आपको इसपर क्लिक करना होगा।

    5. जैसे ही आप ऊपर बताये स्थान पर क्लिक करते हैं, आपको निम्न स्क्रीन दिखाई देगी।

    यहाँ आपके पूछा जाएगा, कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं?

    आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।

    instagram account delete step 5 in hindi

    इसके बाद आपके आपका पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड भरने के बाद आप ‘temporarily disable account’ पर क्लिक करे दें और आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।

    यदि आप अकाउंट को पूरी तरह से डिलीट करना चाहते हैं, तो आप निम्न उपाय करें।

    इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?(how to delete instagram account permanently in hindi)

    इंस्टाग्राम का अकाउंट डिलीट करने से पहले आप यह जान लें कि आप ऐसा करने के बाद अपना अकाउंट वापस नहीं ला पायेंगे। यदि आप कुछ दिनों के लिए इंस्ट्राग्राम से दूर रहना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताये गए उपाय करें।

    यदि आप पूरी तरह से अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो आपको एक निश्चित पेज पर जाना होगा, जिसका लिंक हमनें यहाँ नीचे दिया है।

    https://instagram.com/accounts/remove/request/permanent/

    इस अकाउंट पर क्लिक करने के बाद निम्न स्क्रीन आपके सामने होगी।

    instagram account delete step 6 in hindi

    यहाँ फिर से इंस्ट्राग्राम आपसे पूछेगा कि आप अकाउंट को डिलीट क्यों करना चाहते हैं, जिसके लिए आप कोई भी उत्तर दे सकते हैं।

    इस पेज पर नीचे जाने पर आपको निम्न स्क्रीन दिखेगी।

    instagram account delete step 7 in hindi

    अकाउंट डिलीट करने के लिए आप कारण बता सकते हैं। इसके बाद आपको फिर से एक बार पासवर्ड डालना होगा।

    पासवर्ड सही होने पर आप नीचे दिए गए डिलीट बटन को दबाकर अपना इंस्ट्राग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं।

    इस विषय से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव को आप नीचे कमेन्ट में लिख सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    2 thoughts on “इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?”
    1. instagram account main deactivate kar raha hoon. kya iske baad friends ko meri id dikhegi kya insta par?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *